तीन दिन में बन जाए दूसरी अस्थाई गोशाला

सीडीओ ने जताई नाराजगी एसडीएम के साथ किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:04 AM (IST)
तीन दिन में बन जाए दूसरी अस्थाई गोशाला
तीन दिन में बन जाए दूसरी अस्थाई गोशाला

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर : मुख्य विकास अधिकारी ने बिगड़े मौसम के मद्देनजर पंचायतों में बनाए गए अस्थाई अन्ना गोवंश आश्रय स्थलों का दौरा करके व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। इंगोहटा में गोशाला के मध्य से हाईटेंशन लाइन गुजरी होने के कारण सीडीओ ने अधिशासी अभियंता बिजली विभाग को सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए। यहां पर पूरी तरह से गोवंश संरक्षित न होने पर उन्होंने तीन दिन में दूसरी अस्थाई गोशाला बनाकर गोवंश संरक्षित करने के निर्देश सचिव को दिए हैं।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ने खंड विकास अधिकारी रत्नेश सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह यादव के साथ विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंगोहटा, बिदोखर पुरई, बिदोखर मेदनी, मवईजार, कल्ला, खड़ेहीजार, छानी बुजुर्ग, छानी खुर्द, स्वासा खुर्द, स्वासा बुजुर्ग आदि पंचायत का दौरा करके अन्ना गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा, पानी, छाया आदि के इंतजामों को निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत इंगोहटा में गोशाला के मध्य से हाईटेंशन गुजरी देखकर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता बिजली को तत्काल सुरक्षा गार्ड लगाने के निर्देश दिए है। सीडीओ ने पंचायत सचिव को तीन दिवस के अंदर दूसरी गोशाला बनाकर गोवंश संरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उन्होंने बिदोखर मेदनी की गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने बिदोखर पुरई, मवईजार, कल्ला, धनपुरा, खड़ेहीजार, छानी बुजुर्ग, स्वासा खुर्द, सहुरापुर, पौथिया, कलौलीतीर आदि पंचायतों में बनी गोशालाओं का निरीक्षण करके ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ के साथ उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार चौरसिया, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सोम तिवारी, इंगोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज शनि कुमार चतुर्वेदी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज सचान, डॉ. वंश राज पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी