18 वर्षों से फरार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी राठ हत्या के मामले में 18 साल से फरार चल रहे एक आरोपित को इलाकाई पुलि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 11:34 PM (IST)
18 वर्षों से फरार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
18 वर्षों से फरार आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

संवाद सहयोगी, राठ : हत्या के मामले में 18 साल से फरार चल रहे एक आरोपित को इलाकाई पुलिस ने चरखारी क्षेत्र से साधू का रूप धरे हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के कैंथी गांव में 1988 में एक हत्या हुई थी। जिसमें गांव के बालकृष्ण को आरोपित बनाया गया था। बालकृष्ण को इस मामले में जनपद न्यायालय में सुनवाई के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। अभियुक्त द्वारा उच्च न्यायालय में रिट दायर करने पर कोर्ट ने उसकी सशर्त जमानत मंजूर कर ली। जमानत पूरी होने के बाद उसे दोबारा न्यायालय में पेश होना था। लेकिन बालकृष्ण ने अदालत की बात नहीं मानी और जमानत मिलने के बाद उसने निर्धारित तारीख पर अदालत में हाजिर नहीं हुआ। कई बार तारीख होने के बाद नोटिस जारी किए गए। फिर भी वह अदालत नहीं पहुंचा। तब अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर दिया। गत 18 साल से फरार आरोपित की तलाश पुलिस करती रही। लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। जब आरोपित हाजिर नहीं हो सका तो अदालत ने कड़ा रुख अपनाया और आगामी 27 मार्च को हर हाल में आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। अदालत के आदेश पर बालकृष्ण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर हेमराज मीणा ने सात टीमें गठित कीं। इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलते ही आरोपी बालकृष्ण जनपद महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के अटकल बंधा से गिरफ्तार किया है। जहां वह काफी समय से खेतों में झोपड़ी बनाकर साधु के भेष में रहता था। गिरफ्तार में मनोज शुक्ला, एसआई रमाराज सिंह, प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल बृजेंद्र कुमार, उमाशंकर शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी