जल सत्याग्रह के बाद अब बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

संवाद सूत्र, इचौली : इचौली में बिजली उपकेंद्र शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:17 PM (IST)
जल सत्याग्रह के बाद अब बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
जल सत्याग्रह के बाद अब बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

संवाद सूत्र, इचौली : इचौली में बिजली उपकेंद्र शुरू कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। पहले आमरण अनशन फिर तालाब में खड़े होकर जल सत्याग्रह अब रविवार को शुद्धि-बुद्धि यज्ञ शुरू किया। इनका कहना है कि जब तक बिजली नहीं मिल जाती आंदोलन जारी रहेगा।

इचौली में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र को प्रारम्भ होना है। रविवार को आंदोलन के सातवें दिन इचौली नायकपुरवा ,खण्डेह, रीवन, जिगनौड़ा के ग्रामीण इसमें शामिल हो गए। आमरण अनशन कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरभ मिश्रा व हिमांशु शुक्ला का क्षेत्र के किसानों का सहयोग मिलने से उनके हौसला बढ़ा है। वही अनशनकारियों के साथ किसानों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के लिए बुद्धि शुद्धि हवन किया व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं अनशन के दौरान प्रदर्शन कारियों की तबीयत खराब होने पर मेडिकल टीम में शामिल डॉ. आरके गुप्ता ने आमरण अनशन पर बैठे दोनों युवाओं के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें अनशनकारी सौरभ मिश्रा की हालत नाजुक बताई। हिमांशु शुक्ला की पल्स बढ़ी मिली जो नुकसानदायक है।

वहीं बांदा से आये ऋषि माधव संस्थान के सुधांशु तिवारी व अन्य युवाओं ने अनशन की मांग को जायज ठहराया व कहा कि यदि प्रशासन ने 14 नवंबर तक मांग पूरी नहीं की तो 15 से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बिजली विभाग के अभियन्ताओं का कहना है कि वे पांच नवंबर तक बिजली उपकेन्द्र इचौली को चालू कर देंगे। इस मौके पर बीरू ¨सह, दयाकांत बाजपेयी, फूलचन्द्र तिवारी, हरदीपक निषाद, छोटू शुक्ला, राजन पांडे, लाला गुप्ता,सन्दीप साहू, श्याम बाबू गुप्ता, सोनू ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी