कचहरी में अधिवक्ता से हाथापाई, एक गिरफ्तार

कचहरी में अधिवक्ता के साथ हाथापाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:23 AM (IST)
कचहरी में अधिवक्ता से हाथापाई, एक गिरफ्तार
कचहरी में अधिवक्ता से हाथापाई, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय स्थित कचहरी में गुरुवार की दोपहर एक अधिवक्ता के साथ दो लोगों ने हाथापाई कर दी। मामला गंभीर देख वहां पर मौजूद सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों व अधिवक्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं पुलिस अपने साथ एक युवक को कोतवाली ले गई।

घनश्याम यादव पुत्र गयादीन यादव कचहरी में वकालत करते हैं। गुरुवार की दोपहर अचानक उनके बस्ते में दो लोग आए और बहस करने लगे। अधिवक्ता घनश्याम ने बताया कि बात करते करते अचानक दोनों लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। जिसका उसने बचाव किया और फिर हाथापाई हो गई। इस घटना में अधिवक्ता के मोबाइल भी एक युवक के द्वारा तोड़ दिया गया। वहीं कचहरी परिसर की सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने दौड़कर मामला शांत कराया लेकिन पुलिस के सामने ही फिर से एक बार दोनो पक्षों में विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों, अधिवक्ताओं व पुलिस के जवानों ने एक दूसरे को छुड़ाकर अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली की महिला दारोगा संगीता यादव व एसआइ वीरेंद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में अधिवक्ताओं से जानकारी ली और कोतवाली में आकर शिकायत करने को कहा। इस मारपीट के दौरान कुछ देर के लिए वहां का माहौल गरम रहा।

chat bot
आपका साथी