पांच भाइयों के घर जले, ढाई लाख नकद व गहने राख

संवाद सहयोगी सरीला थानाक्षेत्र जलालपुर के कुपरा गांव में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:22 AM (IST)
पांच भाइयों के घर जले, ढाई लाख नकद व गहने राख
पांच भाइयों के घर जले, ढाई लाख नकद व गहने राख

संवाद सहयोगी, सरीला : थानाक्षेत्र जलालपुर के कुपरा गांव में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से पांच भाइयों का मकान जलकर राख हो गया। मकान में बंधी दो बकरियां भी जिदा जलकर मर गईं। इस घटना में परिजनों ने नौ लाख से भी अधिक का नुकसान होने का दावा किया है। जिसमें दो लाख पचास हजार रुपये नकद व गहनों के अलावा गृहस्थी का सामान शामिल है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

कुपरा गांव निवासी चंदन यादव के पांच पुत्र हैं। सभी मेहनत मजदूरी करते हैं। पिता चंदन के नाम छह बीघे कृषि भूमि है। गुरुवार को अचानक उनके मकान में आग लग गई। जिसमें चंदन के पुत्र शिव प्रसाद के दो मकान जलकर राख हो गया। साथ ही घर में बंधी दो बकरियां भी जलकर मर गई हैं। घर में रखे पचास हजार नकद, एक कुंतल गेहूं, आधा किलो चांदी व दो तोला सोने के जेवर जल गए। शिव प्रसाद की पुत्री पूजा की 2 मई को शादी है तथा पुत्र राजू की जून में शादी है। दूसरे भाई बनवारी के मुताबिक दो मकान जले हैं। जिसमें दो बकरियां जलकर मरी हैं। तीन क्विंटल गेहूं व 67 हजार नकदी जल गई है। तीसरे भाई रतन का एक कमरा, 15 हजार नकदी व पांच कुंतल गेहूं के साथ सोने चांदी के गहने जले हैं। चौथे पुत्र लखन का एक मकान 45 हजार नकद व गहने जले हैं। जबकि पांचवें पुत्र राजेश के मुताबिक घर में रखे 75 हजार नकद, एक क्विंटल गेहूं व गहने जल गए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटे बाद आग बुझाने पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने आग बुझा दी। यूपी 100 पुलिस व थाना जलालपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हल्का लेखपाल ने पीड़ितों को आवश्यक मदद दिलाने की बात कही है। लेखपाल ने बताया कि इस घटना में सोने चांदी के गहने, घर गृहस्थी का सामान समेत नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट तहसीलदार को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी