बच्चों ने नाटक से आतंकियों पर किया हमला

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नगर के गुरुकुलम पब्लिक स्कूल के बच्चों का सोमवार रात बल्दाऊ मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:34 PM (IST)
बच्चों ने नाटक से आतंकियों पर किया हमला
बच्चों ने नाटक से आतंकियों पर किया हमला

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नगर के गुरुकुलम पब्लिक स्कूल के बच्चों का सोमवार रात बल्दाऊ मंदिर के पास स्थित मैदान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। जिसमें बच्चों ने पुलवामा की घटना का सजीव वर्णन करते हुए आतंकियों पर हमला कर अपनी जान गंवाकर कई आतंकियों को ढेर करने का मंचन किया। शहीदों के शव जैसे ही मंच में आए वैसे ही वहां पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद, मुन्ना शर्मा, संजय साहू, जगदीश निगम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

गुरुकुलम स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बच्चों ने बमबम बोले, चंदा चमके चमचम, मुझे माफ करना ओम सांई राम, मिक्सअप सांग, जूबी डूबी कार्यक्रमों में अपना जमकर जलवा बिखेरा। इसके अलावा बच्चों ने छोटी सी आशा, बापू सेहत के लिए, नाचू मैं छमछम, इंडिया वाले, लेजी डांस, लौंग लायती, लेजा लेजा, कारी कारी कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण करते हुए बरसाने की होली भी खेली। सर्जिकल स्ट्राइक नाटक में शहीद हुए सैनिकों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अंत में प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्ता व प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर खान ने किया। कोरियोग्राफी अदिति गुप्ता व अपूर्वा निषाद की रही। आशीष बादल ने अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। महिला अस्पताल की डा. पूनम सचान व डा. गो¨वद सचान ने अदिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दीपक, प्रिया, संध्या, वंदना, नेहा, नेहा द्विवेदी, अपूर्वा, प्रीति, महजवी, रिया, मधु व ऋचा का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी