नए वर्ष में मनाया जश्न, जमकर बिके गुलाब

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नये वर्ष के मौके पर युवाओं तथा स्कूली बच्चों के द्वारा साल के पह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 11:15 PM (IST)
नए वर्ष में मनाया जश्न, जमकर बिके गुलाब
नए वर्ष में मनाया जश्न, जमकर बिके गुलाब

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नये वर्ष के मौके पर युवाओं तथा स्कूली बच्चों के द्वारा साल के पहले दिन जमकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर शहर में लगी फूलों की दुकानों में जमकर अंग्रेजी गुलाबों की बिक्री हुई। इसके साथ ही केक की दुकानों में भी भीड़ देखने को मिली।

नया वर्ष आने के मौके पर जगह जगह पार्टियों के दौर सारा दिन चलते रहे। कहीं पार्को में भीड़ देखने को मिली तो कहीं पर गेस्ट हाउसों में डीजे की धुनों में युवा थिरकते नजर आए। सारा दिन शहर में लोगों की चहल पहल देखने को मिली। शहर के होटलों में भी भीड़ रही। शहर के कुछेक रेस्टोरेंट में भी सारा दिन पार्टियों के दौर चलते रहे। नए साल के मौके पर एक दूसरे को उपहार देने के लिए गिफ्ट हाउस में भी भीड़ लगी रही। इस मौके पर सबसे ज्यादा अंग्रेजी गुलाबों की बिक्री हुई। जिसकी कीमत 20 रुपये प्रति गुलाब थी। इसके अलावा रंग बिरंगे फूलों से सजे गुलदस्ते भी जमकर बिके। फूलों की दुकान सजाए अंकुश सैनी ने बताया कि इस बार भी जमकर अंग्रेजी गुलाबों की बिक्री हुई। इसके अलावा गुलदस्तों की कीमत दो सौ से ढाई सौ रुपये रही।

शहर के न्यू देलही पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा केक काटकर नए साल का जश्न मनाया गया। बच्चों ने स्कूल स्टाफ के साथ पहले तो केक काटा। इसके बाद डीजे की धुनों में बच्चों ने जमकर ठुमके भी लगाए। स्कूल की संचालिका कल्पना ¨सह के साथ उनके स्टाफ की दीपिका मिश्रा, कोमल, दिव्यांशी अवस्थी, श्रद्धा, प्रमोद, किशन, सरोज, वीर ¨सह समेत समस्त स्टाफ के लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई देते हुए बच्चों के साथ इस जश्न में शामिल हुए।

मंदिरों में भी पहुंचे लोग, की पूजा अर्चना

नए साल के मौके पर सुबह से ही मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। लोगों का कहना था कि साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिर में पूजा के साथ हुआ। शहर के चौरा देवी, गौरा देवी, संगमेश्वर, पातालेश्वर मंदिरों में सुबह से लोगों की भीड़ रही। लोग अपने परिवार के साथ मंदिरों में पूजा अर्चना करते नजर आए। इस मौके पर उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपना नया साल सुखमय गुजरने की प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी