महिला ने पुलिस कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप Gorakhpur News

मधु ने बताया कि भाई की आवाज सुनकर वह भी बाहर आ गईं और थाने ले जाने का कारण पूछने लगीं। इस बात को लेकर पुलिस कर्मियों ने उन्हें मारा पीटा और घसीटते हुए आलू की बोरी तरह कि उन्हें सरकारी गाड़ी में ठूंस दिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 12:30 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 12:30 PM (IST)
महिला ने पुलिस कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप Gorakhpur News
अपराध के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कोलकाता की मधु गुप्ता पत्नी जीतू गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पिपराइच पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने रातभर उन्हें थाने पर रखा और सुबह गाली व धमकी देकर छोड़ा।

महिला को रात भर रखे रखा थाने में

मधु गुप्ता ने एसएसपी को दिये गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा है कि उनका मायका पिपराइच में है। नवंबर में वह अपने मायके में आई हैं। बीते 26 दिसंबर को थाना पुलिस घर से उनके भाई को अकारण कालर पकड़कर खींचने लगी। मधु ने बताया कि भाई की आवाज सुनकर वह भी बाहर आ गईं और थाने ले जाने का कारण पूछने लगीं। इस बात को लेकर पुलिस कर्मियों ने उन्हें मारा पीटा और घसीटते हुए आलू की बोरी तरह कि उन्हें सरकारी गाड़ी में ठूंस दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें रातभर थाने पर रखा। इस दौरान उनकी मां रात भर थाने के बाहर बैठी रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह गाली व धमकी देकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने एसएसपी से मामले की जांच कराकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष पिपराइच दिनेश कुमार मिश्रा का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। जिस समय की घटना है। इर्द-गिर्द के लोग घटना की वीडियों बना रहे थे। महिला के भाई के विरुद्ध मारपीट का एनसीआर दर्ज है। उसी को लेकर पुलिस पूछताछ के लिए गई थी। इन बातों को लेकर महिला पुलिस पर आरोप लगा रही है। 

रात में आरोपितों को पकड़ा, सुबह थाने से छोड़ा

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी निवासिनी फेंकना देवी ने थाने पर तहरीर दी है कि गुरुवार रात मुहल्ले के कुछ लोगों ने उनके दरवाजे पर चढ़कर उपद्रव किया है। घर पर ईंट पत्थर चलाया है। उन्होंने रात में घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस करीब आधा दर्जन लोगों को रात में थाने पर लेते आई और सुबह होते ही उन्हें थाने से छोड़ दिया। फेंकना देवी ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुहल्ले के कुछ लोग गुरुवार रात नशे में उनके घर पर चढ़ गए। वह दरवाजा तोडऩे लगे। घर पर ईंट पत्थर चलाने की कोशिश की। उन्होंने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। थोड़ी देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर थाने चली आई। फेंकना देवी का आरोप है कि सुबह होते ही आरोपितों को छोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। गोरखनाथ थाने के प्रभारी निरीक्षक रामआज्ञा सिंह का कहना है कि आरोपितों को पुलिस कब तक थाने पर रखेगी। पीडि़त पक्ष तहरीर दे, तब उनके विरुद्ध मुकदमा कायम किया जाए और आरोपितों की गिरफ्तारी की जाए।

chat bot
आपका साथी