आज से बंद हो जाएगी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट Gorakhpur News

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट 18 अगस्‍त से बंद हो जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 03:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 10:57 AM (IST)
आज से बंद हो जाएगी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट Gorakhpur News
आज से बंद हो जाएगी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। स्पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट (सायंकालीन उड़ान) 18 अगस्‍त से बंद हो जाएगी। यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर विमानन कंपनी ने 21 जुलाई से उड़ान शुरू की थी। इवनिंग फ्लाइट बंद होने की वजह स्‍पाइस जेट ने स्‍पष्‍ट नहीं किया है। वहीं दोपहर में दिल्‍ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की फ्लाइट अब हैदराबाद तक जाएगी।

यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर शुरू हुई थी उड़ान

लॉकडाउन के बाद बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर स्‍पाइस जेट ने दिल्ली के लिए रोजाना इवनिंग फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया था। नौ जुलाई को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमानन कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर कर शेड्यूल जारी कर दिया। जिसके मुताबिक दोपहर बाद 2.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचता है। शाम 4.25 बजे गोरखपुर से दिल्ली रवाना होता है।

हैदराबाद तक जाएगी दोपहर में दिल्‍ली जाने वाली फ्लाइट

दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की दूसरी फ्लाइट शुरू होने के साथ ही गोरखपुर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या नौ हो गई थी। जिसमें दिल्ली की चार, मुंबई की दो, कोलकाता, प्रयागराज और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट शामिल है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि फ्लाइट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। स्‍पाइस जेट के अधिकारियों ने 18 अगस्‍त से इवनिंग फ्लाइट बंद करने की जानकारी दी है, लेकिन कारण नहीं बताया है।

दिल्ली जाने वाले विमानों का शेड्यूल

इंडिगो

आगमन - सुबह 9.30 बजे

प्रस्थान - सुबह 10.30 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर 11.30 बजे

प्रस्थान - दोपहर 12.30 बजे

एयर इंडिया

आगमन - दोपहर बाद 03.15

प्रस्थान - शाम 04.00 बजे

स्पाइस जेट

आगमन - दोपहर बाद 3.45 बजे

प्रस्थान - शाम 04.25 बजे

chat bot
आपका साथी