आगरा से चीन तक हो रही जेनेरिक दवाओं की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रहीं नेटवर्क Gorakhpur News

सुरक्षा एजेंसियां आगरा से लेकर काठमांडू तक फैले चीनी नागरिक के नेटवर्क को खंगालने में जुट गईं हैं।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 10:03 PM (IST)
आगरा से चीन तक हो रही जेनेरिक दवाओं की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रहीं नेटवर्क Gorakhpur News
आगरा से चीन तक हो रही जेनेरिक दवाओं की तस्करी, सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रहीं नेटवर्क Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। नेपाल के रास्ते भारत-नेपाल की सोनौली सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा चीन के हूबेई प्रांत के स्वीजोऊ शहर निवासी शेनली शक्तिवर्धक दवाओं की तस्करी में लिप्त था। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाली जानकारी दी है। वह आगरा से दवाओं को मंगाकर नेपाल के रास्ते चीन तक पहुंचाता था। भारतीय जेनरिक दवाओं का दाम काफी कम होने के कारण इस कारोबार में वह मोटा मुनाफा कमा रहा था। सुरक्षा एजेंसियां आगरा से लेकर काठमांडू तक फैले चीनी नागरिक के नेटवर्क को खंगालने में जुट गईं हैं।

जनवरी में ही आया था चीनी नागरिक

शेनली 30 जनवरी 2020 को चीन के बुहान शहर से फ्लाइट पकड़कर नई दिल्ली आया था। सात मार्च तक उसने देश के विभिन्न शहरों में दवा निर्माता कंपनियों से संपर्क साधा। इसी क्रम में शेनली आगरा भी गया था। वहां शक्तिवर्धक दवा सिडेफिल साइट्रेट, बुढ़ापा के प्रभाव को कम करने वाली दवा एंटी आक्सीडेंट व प्रोटीन पाउडर को नेपाल तक पहुंचाने का करार किया था।

नेपाल में तैनात हैं एजेंट

शेनली ने जिन कंपनियों से नेपाल तक दवा पहुंचाने का करार किया, उसके एजेंट नेपाल में भी तैनात हैं। जिसके चलते भारत से भेजी जाने वाली दवाएं आसानी से शेनली के कर्मचारियों तक पहुंच जाती थीं। वहां से इन दवाओं को चीन भेजा जाता था।

नेपाल में पकड़े जाने के डर से भारत में कर रहा था घुसपैठ

शेनली का वीजा नेपाल में छह जून को समाप्त हो गया था। उसके बाद से वह चोरी-छिपे नेपाल में रह रहा था। उसने वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी। 22 अगस्त को एक एजेंट के माध्यम से भारत में घुसपैठ की कोशिश करते पकड़ा गया।

तस्करी में सहायक बन रही सीमा पर खुली दवा की दुकानें

भारत-नेपाल सीमा पर खुली दवा की दुकानें तस्करी में सहायक सिद्ध हो रहीं हैं। भारतीय जेनरिक दवाओं का मूल्य कम होने के चलते तस्कर पगडंडी के जरिये उन्हें नेपाल पहुंचा रहे हैं। उसके बाद तस्करों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क द्वारा उसे चीन तक भेजा जाता है। महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने का कहना है कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी नागरिक शेनली को जेल भेज दिया गया है। सीमा पर घुसपैठ को देखते हुए सतर्कता बढ़ाई गई है। भारत में शेनली के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी