मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों को किया दूर

गोरखपुर : सेंट पॉल्स स्कूल के सभागार में बुधवार को मासिक धर्म के प्रति छात्राओं में जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 01:26 AM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 01:26 AM (IST)
मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों को किया दूर
मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों को किया दूर

गोरखपुर : सेंट पॉल्स स्कूल के सभागार में बुधवार को मासिक धर्म के प्रति छात्राओं में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित परिचर्चा में विशेषज्ञों द्वारा मासिक धर्म को लेकर फैली भ्रांतियों, अंधविश्वास, गलत धारणाओं को दूर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए गए।

एनआइआइएनई संस्था एवं सेंट पॉल्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरहीता करीम ने मासिक धर्म के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं, बल्कि इसके क्रियान्वयन से सभी स्त्री-पुरुष को अवगत कराना भी है। इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में उपस्थित एनआइआइएनई के संस्थापक निदेशक अमर तुलस्यान ने बताया कि 'स्वच्छ भारत की शुरुआत हमसे, हम स्वच्छ तो भारत स्वच्छ' नारे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संस्था संकल्पबद्ध है। अभिनेता अक्षय कुमार 28 मई को आइटीसी नई दिल्ली में एनआइआइएनई आंदोलन का उद्घाटन करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि यह पाया गया है कि आधुनिक भारत में केवल 18 फीसद महिलाएं ही सैनेटरी पैड का प्रयोग करती हैं, शेष 82 फीसद महिलाएं असुरक्षित उपायों को प्रयोग में लाती हैं। यह एक चिंता का विषय है, हमें एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई को दूर करना होगा। इसके लिए महिलाओं को जागरूक करने की जरूरत है। परिचर्चा में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. नंदिता सिंह, सेंट पॉल्स स्कूल की उप प्रधानाचार्य प्रीति चंद्रा आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी