कोरोना की रफ्तार थमते ही पटरी पर आई हवाई सेवा, गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज की उड़ान इस माह से

Gorakhpur Airport कोरोना की दूसरी लहर थमते ही हवाई सेवा पटरी पर आ गई है। यहां से दिल्ली मुंबई हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है। गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज की उड़ान भी इसी माह से शुरू होने की उम्मीद है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 09:07 PM (IST)
कोरोना की रफ्तार थमते ही पटरी पर आई हवाई सेवा, गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज की उड़ान इस माह से
गोरखपुर से कोलकाता व प्रयागराज की हवाई सेवा शीघ्र शुरू होने जा रही है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Gorakhpur Airport: कोरोना संक्रमण थमते ही गोरखपुर से हवाई सेवा पटरी पर आ गई है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगुलरु से आने वालों की तुलना में जाने वालों की संख्या दोगुना हो गई है। इसी माह कोलकाता, व प्रयागराज की उड़ान भी शुरू होने की उम्मीद है।

कोरोना कर्फ्यू के बाद दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व बेंगलुरु से आने वालों की बजाए, वहां जाने वालों की संख्या बढ़ी है। इस समय दिल्ली व मुंबई के लिए तीन-तीन, हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए एक-एक उड़ान सेवा पूरी क्षमता से जारी है। एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान घर आने वाले व्यापारी, छात्र और मजदूर अब लौट रहे हैं। जिसकी वजह से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

रोजाना सफर कर रहे 15 सौ लोग : गोरखपुर एयरपोर्ट से हर रोज औसतन 15 सौ लोग हवाई सफर कर रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू से पहले यह संख्या 2000 के आसपास थी। तब रोजाना 13 विमान उड़ान भरते थे।इस समय आठ विमान रोजाना उड़ान भर रहे हैं।

यात्रियों की संख्या

तिथि         संख्या

15 जून        1657

16 जून        1517

17 जून        1146

18 जून        1437

19 जून        1739

20 जून        1787

21 जून        1383

22 जून        1369

23 जून        1376

24 जून        1483

25 जून        1658

26 जून        1700

27 जून        1702

28 जून        1568

29 जून        1730

30 जून        1468

गोरखपुर से चार शहरों के आठ फ्लाइट : गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर वाजपेयी के मुताबिक गोरखपुर से चार शहरों के आठ फ्लाइट की सुविधा हो गई है। दिल्ली और मुंबई के लिए तीन-तीन,  जबकि हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए एक-एक फ्लाइट। उम्मीद है कि इस माह के आखिरी तक रद चल रही लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज की हवाई सेवा भी शुरू हो जाए।

अहमदाबाद की उड़ान पर बरकरार है संकट : 13 अप्रैल 2021 को स्पाइस जेट ने गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू हुई लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने से एक माह में ही बंद हो गई। स्पाइस जेट का 90 सीटर विमान सुबह 7.40 बजे उड़ान भरकर 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचता था। यहां से सुबह 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 1.30 बजे अहमदाबाद पहुंचता था।कोरोना कर्फ्यू के बाद उड़ान के फिर से शुरू  होने की उम्मीद थी। लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी