मनरेगा : अगले वित्तीय वर्ष में हर ग्राम पंचायत को मिलेगा 25-25 लाख

जिले में 3 लाख 70 हजार 577 मनरेगा मजदूर पंजीकृत हैं जिसमें से 1 लाख 789 सक्रिय हैं। इस वर्ष भी मजदूरों को मनरेगा की तरफ से बेहतर कार्य मिले हैं। लगभग चार हजार मजदूरों को अभी तक 100 दिनों का रोजगार मिल चुका है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:05 AM (IST)
मनरेगा : अगले वित्तीय वर्ष में हर ग्राम पंचायत को मिलेगा 25-25 लाख
अगले वित्तीय वर्ष में हर ग्राम पंचायत को मिलेगा 25-25 लाख। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मनरेगा याेजना मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है। अगले वित्तीय वर्ष में एक-एक ग्राम पंचायतों को 25-25 लाख रुपये कार्य देने की तैयारी है। देवरिया जिला प्रशासन जल्द ही कार्य योजना तैयार होकर शासन को भेजी जाएगी। कुल मिलाकर यह वर्ष जिले के मजदूरों के लिए बेहतर साबित होगा। धन की अधिक मात्रा मिलने पर मजदूरों को भरपूर काम मिलेगा। इसके लिए साढ़े सात हजार मानव दिवस की योजना बनाई जा रही है।

देवरिया में पंजीकृत हैं 3.70 लाख मजदूर

जिले में 3 लाख 70 हजार 577 मनरेगा मजदूर पंजीकृत हैं, जिसमें से 1 लाख 789 सक्रिय हैं। इस वर्ष भी मजदूरों को मनरेगा की तरफ से बेहतर कार्य मिले हैं। लगभग चार हजार मजदूरों को अभी तक 100 दिनों का रोजगार मिल चुका है। मनरेगा कार्यालय में नए वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार होने लगी है।

हर गांव में बनाई जाएगी साढ़े सात हजार मानव दिवस की कार्ययोजना

शासन से गाइड लाइन है कि एक-एक ग्राम पंचायतों में कम से कम साढ़े सात हजार मानव दिवस की कार्ययोजना बनाई जाए। कम से कम 25-25 लाख रुपये का कार्य एक-एक ग्राम पंचायतों में कराने की अगले वित्तीय वर्ष में योजना हैं, इसके तहत रुप-रेखा तैयार होने लगा है।

अगले वित्तीय वर्ष में मिलेगी इसकी सौगात

अगले वित्तीय वर्ष में आंगनबाड़ी भवन, व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए पशु शेड, मछली पालन के लिए पोखरा, विद्यालयों की चहारदीवारी, सड़क निर्माण, सोख्ता समेत अन्य कार्य कराने की योजना है। किस ब्लाक में कितना अांगनबाड़ी भवन व पोखरा बनवाया है, इसको चिन्हित करने का कार्य चल रहा है।

शासन को भेजी जाएगी कार्य योजना

डीसी मनरेगा विजय शंकर राय ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। तीन से चार दिनों के अंदर कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। एक-एक ग्राम पंचायत को कम से कम साढ़े सात हजार मानव दिवस का कार्य देना है।

chat bot
आपका साथी