Junior World Wrestling Championship 2021: रूस में पदक के लिए लड़ेंगे गोरखपुर के पहलवान अनूप व गौरव

Junior World Wrestling Championship 2021 रूस में होने वाली जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोरखपुर अनूप यादव और पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बलियान देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनूप 55 किलोग्राम ग्रीको रोमान स्टाइल में तथा गौरव 79 केजी फ्रीस्टाइल में पदक के लिए लड़ेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 08:48 PM (IST)
Junior World Wrestling Championship 2021: रूस में पदक के लिए लड़ेंगे गोरखपुर के पहलवान अनूप व गौरव
कुश्‍ती ख‍िलाड़ी अनूप यादव और गौरव बलियान। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Junior World Wrestling Championship 2021: रूस में 16 से 22 अगस्त तक होने वाली जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोरखपुर अनूप यादव और पूर्वोत्तर रेलवे के गौरव बलियान देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अनूप 55 किलोग्राम ग्रीको रोमान स्टाइल में तथा गौरव 79 केजी फ्रीस्टाइल में पदक के लिए लड़ेंगे। दोनों पहलवानों से देश को काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले 2019 में अनूप ने सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

13 साल की उम्र से लड़ रहे कुश्‍ती

गोरखपुर के जूड़ापार निवासी बैजनाथ यादव ने पुत्र अनूप को अच्छा पहलवान बनाने के लिए उसे दिन-रात प्रैक्टिस कराई। जिससे अनूप अपनी उम्र से कई कदम आगे चलने लगा। छोटी सी उम्र में ही एक से बढ़कर एक पहलवानों को दंगल में मिनटों में पटखनी दे देता था। 13 साल की उम्र में अनूप मंडल स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने लगा। 18 वर्ष की उम्र में अनूप ने कई उपलब्धि अपने नाम कर ली थी।

एनई रेलवे के गौरव बालियान भी जाएंगे रूस

नंदिनी नगर महाविद्यालय गोंडा के रहने वाले प्रेमचंद अनूप के कोच हैं। अनूप प्रेमचंद की देखरेख में ही दो वर्षों से दांव पेच सीख रहे थे। अनूप के अलावा एनई रेलवे के गौरव बालियान गोल्ड के लिए लड़ेंगे। जुलाई में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के गौरव बालियान ने 79 केजी फ्रीस्टाइल में पहली पोजिशन हासिल कर भारतीय कुश्ती टीम में अपनी जगह बनाई थी। मुजफ्फरनगर के रहने वाले गौरव बालियान गोरखपुर रेलवे में कार्यरत हैं। इससे पहले भी गौरव अपनी पहलवानी के दम पर एनई रेलवे को कई अवार्ड दिला चुके हैं।

शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं दोनो पहलवान

गौरव जूनियर विश्व कुश्ती में पदक के लिए भारतीय टीम के सबसे मजबूत दावेदार हैं। इंडियन कुश्ती टीम के कोच चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि अनूप और गौरव दोनों ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरी उम्मीद है कि जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए देश को गोल्ड मेडल जिताएंगे। दोनों खिलाड़ियों को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे योगेश मोहन, पंकज कुमार सिंह, डीके खरे, जेपी सिंह, दिनेश सिंह , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, राकेश सिंह पहलवान, जनार्दन सिंह यादव एवं माया शंकर शुक्ला ने अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी