सवा साल पूर्व हुई हत्या का दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार

बब्बन मौर्य निवासी धर्मपुर टोला राजाबारी थाना कैंपियरगंज की हत्या तीन जून 2019 को हुई थी। कैंपियरगंज व क्राइम ब्रांच की टीम इस प्रकरण में जांच के बाद इसमें अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी कि बब्बन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:27 PM (IST)
सवा साल पूर्व हुई हत्या का दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार
आरोपित की गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में सवा साल पूर्व हुई  बब्बन मौर्या की हत्या में पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के राखूखोर से गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम भोला उर्फ रामकिशुन निवासी बरमौला छोटी सरौली थाना खलीलाबाद जिला संतकबीरनगर है।

बब्बन मौर्य निवासी धर्मपुर टोला राजाबारी थाना कैंपियरगंज की हत्या तीन जून 2019 को हुई थी। कैंपियरगंज व क्राइम ब्रांच की टीम इस प्रकरण में जांच के बाद इसमें अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी कि बब्बन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।

एसपी क्राइम अशोक वर्मा ने घटना के अनावरण की जानकारी देते हुए कहा कि बाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतक के शरीर पर मौजूद चोट के आधार पर माना कि वह चोटें सड़क दुर्घटना में नहीं, बल्कि किसी चीज से लगाई गई हैं। छानबीन में पता चला कि उसकी एक लोहे की राड मारकर हत्या की गई है। पुलिस इस घटना में सप्ताह भर पूर्व मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वह दूसरे आरोपित की तलाश में जुटी थी। सुबह सवा नौ बजे क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि भोला राखूखोर चौराहे पर मौजूद है। वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने दबिश दिया और उसे मौके से दबोच लिया।

ऐसे में दुर्घटना बनकर रह जाती बब्बन की मौत

पुलिस की जरा सी लापरवाही के चक्कर में बब्बन की मौत एक दुर्घटना बनकर रह जाती। लेकिन दूसरी टीम की सक्रियता से घटना का अनावरण हुआ। फिर भी विभाग इसमें किसी भी भी चूक नहीं मानता है। एसपी क्राइम अशोक वर्मा का कहना है कि अंतिम रिपोर्ट लगने के बाद भी इस प्रकरण पर नजर रखी जा रही थी। इसकी देन है कि घटना का अनावरण हुआ। सभी आरोपित गिरफ्तार किए गए।

chat bot
आपका साथी