गीडा में होगा 300 करोड़ का निवेश, ढाई हजार को मिलेगा रोजगार Gorakhpur News

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में एक साल के भीतर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस निवेश से स्थापित होने वाली 68 फैक्ट्रियों में करीब 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 12:27 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 08:14 PM (IST)
गीडा में होगा 300 करोड़ का निवेश, ढाई हजार को मिलेगा रोजगार Gorakhpur News
गीडा में होगा 300 करोड़ का निवेश, ढाई हजार को मिलेगा रोजगार Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में अगले एक साल के भीतर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस निवेश से स्थापित होने वाली 68 फैक्ट्रियों में करीब 2500 कुशल-अकुशल लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। भूखंड आवंटित करने के बाद प्राधिकरण की ओर से निवेश एवं रोजगार को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है।

68 भूखंडों के लिए आमंत्रित किया गया था आवेदन

गीडा की ओर से सेक्टर 13 एवं 15 में 68 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। भूखंड पाने के लिए 371 लोगों ने आवेदन किया था। अंतिम तिथि बीतने के करीब एक महीने के भीतर भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। इस दौरान आवेदकों की ओर से पेश किए गए प्रस्तावों का अध्ययन किया गया। अच्छे प्रोजेक्ट वित्तीय क्षमता वाले लोगों को भूखंड आवंटित किया गया। 500 वर्ग मीटर से बड़े भूखंडों के लिए 209 लोगों ने आवेदन किया था। सभी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। प्रपत्रों की जांच में 22 लोगों की ओर से प्रस्ताव का विववरण नहीं दिया गया था। 16 लोग अनुपस्थित रहे। साक्षात्कार के बाद 61 लोगों को भूखंड आवंटित किया गया। 500 वर्ग मीटर से छोटे भूखंड के लिए 162 लोगों ने आवेदन किया था। लॉटरी के जरिए इनमें से छह लोगों को भूखंड आवंटित किया गया। भूखंड पाने में सफल रहे 68 आवेदकों के प्रस्तावों के अध्ययन से तैयार रिपोर्ट के अनुसार प्राधिकरण में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा और करीब 2500 को रोजगार मिलेगा। सभी को जल्द से जल्द इकाई स्थापित करने को कहा गया है। लगाई जाने वाली इकाइयों में सर्वाधिक संख्या एग्रो एवं फूड आधारित उत्पादों की है।

किस सेक्टर के लिए कितने लोगों ने दिए साक्षात्कार

फूड एवं एग्रो आधारित उत्पाद : 44

मेटल फैब्रिकेशन/हार्डवेयर प्लास्टिक हाउसहोल्ड आइटम/प्लास्टिक : 28

फैब्रिकेशन : 28

टेक्सटाइल/होजरी/ बिना बुना बैग : 17

क्राफ्ट पेपर/पेपर के बर्तन : 10

डेयरी/हेचरी : 10

वुड वर्क/फर्नीचर : 09

इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स : 08

हेल्थ एवं फार्मास्यूटिकल्स : 06

अन्य : 11

जिन आवेदकों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। उनके प्रस्तावों के अध्ययन के बाद जल्द ही करीब 300 करोड़ रुपये निवेश होने का अनुमान है। सभी को जल्द ही इकाई स्थापित करने को कहा गया है। इससे लगभग ढाई हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। - संजीव रंजन, सीईओ गीडा।

chat bot
आपका साथी