जवाहर शिक्षा निकेतन जंगल बब्बन में सामूहिक नकल

गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। जांच अभियान तेज कर दिया गया है। सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 01:36 AM (IST)
जवाहर शिक्षा निकेतन जंगल बब्बन में सामूहिक नकल
जवाहर शिक्षा निकेतन जंगल बब्बन में सामूहिक नकल

गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। जांच अभियान तेज कर दिया गया है। सरकार के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के तेवर भी सख्त हो गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सामूहिक नकल के आरोप में माध्यमिक शिक्षा परिषद से जवाहर शिक्षा निकेतन इंटर कालेज जंगल बब्बल भौराबारी को डिबार करने की संस्तुति कर दी है। साथ ही उन्होंने हाईस्कूल अंग्रेजी और इंटरमीडिएट समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा फिर से कराने की संस्तुत कर दी है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार उक्त परीक्षा केंद्र पर 27 मार्च को प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी केवल प्रश्नपत्र और इंटरमीडिएट समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा में सामूहिक नकल मिली। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर राजकीय जुबिली इंटर कालेज के सहायक अध्यापक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को तैनात कर दिया है। केंद्र की निगरानी और बढ़ा दी गई है।

---

नायब तहसीलदार ने दो

परीक्षार्थियों को पकड़ा

कैंपियरगंज संवाददाता के अनुसार जवाहर शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में सामूहिक नकल की सूचना पर दूसरे दिन मंगलवार को नायब तहसीलदार मृदुला दूबे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। उपजिलाधिकारी पूजा मिश्र के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

---

3323 ने छोड़ी परीक्षा, पांच परीक्षार्थी धराए

गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 3323 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जबकि, पांच परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। राजकीय जुबिली स्थित कंट्रोल के अनुसार सरस्वती शिशु सेवा सदन कन्या इंटर कालेज में दो, इंद्रपति यादव कन्या इंटर कालेज जंगल बब्बन में एक तथा जवाहर शिक्षा निकेतन जंगल बब्बन में दो परीक्षार्थी अनुचित सामग्री के साथ पकड़े गए। उन्हें मौके पर ही रिस्टीकेट कर दिया गया।

---

परीक्षा में आज

- प्रथम पाली : हाईस्कूल - गृह विज्ञान केवल प्रश्नपत्र (बालकों के लिए तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इस अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है), इंटरमीडिएट : मानव विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र (कृषि भाग एक के लिए)।

- द्वितीय पाली : हाईस्कूल - कृषि केवल प्रश्नपत्र, इंटरमीडिएट - अधिकोषणतत्व प्रथम प्रश्नपत्र।

chat bot
आपका साथी