महानगर को जाम से निजात की पहल

गोरखपुर : कमिश्नर पी. गुरु प्रसाद के निर्देश पर महानगर की दो प्रमुख संस्थाओं- गोरखपुर विकास प्राधिकर

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:33 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:33 AM (IST)
महानगर को जाम से निजात की पहल

गोरखपुर : कमिश्नर पी. गुरु प्रसाद के निर्देश पर महानगर की दो प्रमुख संस्थाओं- गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) व नगर निगम ने मिलकर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए पहल शुरू कर दी है। सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष कक्ष में जीडीए उपाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र व नगर आयुक्त आरके त्यागी ने शहर के 23 चौराहों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के बारे में लंबे समय तक विचार-विमर्श किया। योजना ने अमलीजामा पहना तो शहर के चौराहे व सड़कें ही चौड़ी नहीं होंगी, बल्कि साफ-सफाई व हरियाली भी चारो तरफ नजर आएगी। हर चौराहा दर्शनीय होगा।

महानगर में जाम एक गंभीर समस्या बन चुका है। मुख्य बाजारों में यहां जाम तो रोज लगता है लेकिन सोमवारी जाम लोगों को रुला देता है। बीमार, समय अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं और बच्चे स्कूल। सोमवार को लगभग हर चौराहे पर जिंदगी रेंगती नजर आती है। कमिश्नर पी. गुरुप्रसाद ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस शहर को जाम से निजात दिलाने की पहल की है। उन्होंने जीडीए, नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक व बिजली सहित कुल सात विभागों को बुलाकर मीटिंग की और स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी योजना तैयार की जाए, जो इस शहर को जाम से मुक्ति दिला सके। इसी संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष शिव श्याम मिश्र व नगर आयुक्त आरके त्यागी जीडीए में सोमवार को एक साथ बैठे। शहर के 23 चौराहों का मानचित्र बिछाकर उसके चौड़ीकरण व सुंदरीकरण में आने वाली बाधाओं पर लंबे समय तक विचार-विमर्श किया। विचार-विमर्श के दौरान जो मुख्य बाधाएं सामने आई उनमें मूल रूप से चौराहों व सड़कों के किनारे खड़े विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर चिह्नित हुए। इस पर भी ध्यान दिया गया कि जो सड़कें बहुत पतली हैं, उनके चौड़ीकरण में यातायात की बाधा न उत्पन्न होने पाए, इसके लिए वन-वे मार्ग विकल्प के रूप में खोजे जाने पर आम सहमति बनी। फिलहाल यह योजना का प्रथम चरण है। अभी योजना तैयार की जा रही है, तैयार होने के बाद कमिश्नर के साथ बैठक होगी और उसमें इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

----------------

इन चौराहों पर हुई चर्चा

कचहरी चौक, कालीमंदिर चौक, गणेश चौक, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौक, अंबेडकर चौक, हरिओम नगर तिराहा, जीएम तिराहा, सिटी माल तिराहा, सीएस चौराहा, रेलवे-रोडवेज तिराहा, धर्मशाला चौराहा, तरंग ओवरब्रिज, गोरखनाथ मुख्य द्वार, असुरन चौक, विजय चौक, अग्रसेन चौक, बक्शीपुर चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक, रूस्तमपुर चौक, मोहद्दीपुर चौक, घंटाघर चौक व गंगेश चौक।

-------------------

शहर को खूबसूरत बनाने व सुगम यातायात के लिए योजना बनाई जा रही है। योजना में सड़कों, चौराहों का चौड़ीकरण, एलईडी लाइट, हरियाली आदि को शामिल किया गया है। इसका व्यवस्थित एजेंडा तैयार करने के लिए जीडीए व नगर निगम को निर्देश दिया गया है। योजना पर काम शुरू हो गया है। बन जाने के बाद इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसमें यह भी ध्यान रखा जाएगा कि इस कार्य से आम जनता को कोई तकलीफ न हो।

-पी. गुरुप्रसाद, कमिश्नर

chat bot
आपका साथी