प्रधान प्रत्याशियों में मारपीट, फायरिंग का आरोप

जागरण संवाददात, गोरखपुर पिपराइच थाना क्षेत्र के अराजी चौरी गांव में मतदान के दौरान प्रधान पद के दो

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 01:57 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 01:57 AM (IST)
प्रधान प्रत्याशियों में मारपीट, फायरिंग का आरोप

जागरण संवाददात, गोरखपुर

पिपराइच थाना क्षेत्र के अराजी चौरी गांव में मतदान के दौरान प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फाय¨रग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मौके से तीन खाली कारतूस भी बरामद हुआ है, लेकिन पुलिस ने फाय¨रग की बात से इन्कार किया है।

अराजी चौरी के सीपी सिंह और गंगा मौर्य चुनाव मैदान में हैं। मतदान के दौरान दोनों उम्मीदवारों के समर्थको के बीच दिन भर रस्साकशी चलती रही। आखिरकार तीन बजे के आसपास दोनों के समर्थक भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया है। सीपी सिंह ने इस मामले में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी गंगा मौर्य व उनके परिवार के राकेश तथा संतोष ने उन्हें घेरकर मारपीट की और हत्या की नीयत से कट्टे से उन पर गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। गंगा मौर्य के पक्ष से रामकरन मौर्य ने तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीपी सिंह और उनके समर्थकों ने गंगा मौर्य के पुत्र राकेश तथा एक समर्थक के साथ मारपीट की। हत्या की नीयत से पिस्टल से गोली चलाई।

chat bot
आपका साथी