30 को एलटीटी से बढ़नी होते हुए गोरखपुर आएगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशास ने 30 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीट

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 01:08 AM (IST)
30 को एलटीटी से बढ़नी होते हुए गोरखपुर आएगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर : यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशास ने 30 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से बढ़नी-आंनदनगर होते हुए गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 01047 स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर को एलटीटी से अपराह्न 3.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक, इटारसी, भोपाल, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा होते बलरामपुर, बढ़नी, नौगढ़ और आनंदनगर के रास्ते दूसरे दिन रात 2.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 10, एसी थ्री और टू टियर श्रेणी के 1-1 व एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी