समस्याओं को लेकर निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

गोंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री महाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 09:35 PM (IST)
समस्याओं को लेकर निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन
समस्याओं को लेकर निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

गोंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं के विरोध में महाविद्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

नगर मंत्री शिवम पांडेय ने कहा कि शैक्षिक सत्र शुरू होने के छह महीने के बाद भी अभी तक खेल के एक भी कार्यक्रम नहीं हुए। जबकि खेल शुल्क जमा करा लिया गया। कॉलेज में साफ-सफाई व्यवस्था चौपट है। जिला प्रमुख रविकांत शुक्ल ने बताया कि पुस्तकालय की स्थिति दयनीय है। क्रीड़ा शिक्षक भी नहीं हैं। नई कैंटीन खोले जाने का वादा किया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। छात्र संघ चुनाव की बहाली की भी मांग की। इस अवसर पर संजय यादव, सूरज शुक्ल, सुमित श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, पंकज पाठक, प्रियंका ¨सह, नेहा पांडेय, निधि ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी