मोबाइल बना जान का खतरा, दग रही बैटरी

मतनपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:26 AM (IST)
मोबाइल बना जान का खतरा, दग रही बैटरी
मोबाइल बना जान का खतरा, दग रही बैटरी

गोंडा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर शनिवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कहा गया कि मोबाइल फोन से जान का खतरा है। कारण इसकी बैटरी दग जा रही।

प्रदेश महामंत्री नीलम पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारियों ने छह सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें विभागीय कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य न लिए जाने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि चार्ज करने पर मोबाइल की बैटरी गर्म होने के साथ ही फूल जाती है। कई दग चुकी है। यही नहीं मोबाइल रिचार्ज की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। शासन के निर्देश के बावजूद लाभार्थियों के नाम की फीडिग मुख्य सेविका से नहीं कराई जा रही है। एक ही परियोजना में 10-15 वर्ष से तैनात मुख्य सेविका को दूसरी परियोजना में तैनात किया जाए। स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कार्य तो ले रहा है लेकिन, भुगतान नहीं कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, मंडल संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रेमकुमारी यादव, नीरा जायसवाल, संगमलाल शर्मा शामिल रहे। इनसेट

रिटायर्ड जज से कराई जाए न्यायिक जांच

-प्रतापगढ़ जिले में हुए पोषाहार घोटाले की जांच रिटायर्ड जज से करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी खरे ने मामले की न्यायिक जांच कराने, बर्खास्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बहाल करने की मांग की। इस दौरान संतोष श्रीवास्तव, गिरजावती मौर्या, गीता चौधरी, सावित्री, निर्मला गौड़, राधा व नीलम श्रीवास्तव मौजूद रहीं। वहीं, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने भी न्यायिक जांच की मांग की।

chat bot
आपका साथी