रंजिश में हुई थी बढ़ई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार

मतवपनननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननननन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 09:42 PM (IST)
रंजिश में हुई थी बढ़ई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार
रंजिश में हुई थी बढ़ई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्तार

गोंडा : खालेपुरवा में बढ़ई की हत्या गांव के ही व्यक्ति ने पुरानी रंजिश में की थी। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मंडेनाला खालेपुरवा स्थित एक मैदान में बुधवार को रानीपुरवा निवासी धर्मराज उर्फ निबरे पुत्र पाटनदीन (25) का शव पड़ा था। परिवारजन ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। मृतक के चेहरे पर ईंट से कुचलने के निशान पाए गए थे। पुलिस ने घटना स्थल से ही घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद करने के साथ ही फॉरेंसिक जांच के लिए साक्ष्य एकत्र किए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया था। पीड़ित मां कुसमा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना का राजफाश करने को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक राव व स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी की अगुवाई में टीम बनाई गई। पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि निबरे की गांव के ही बृजेश कुमार पुत्र सूरजलाल से पुरानी रंजिश थी। बुधवार को दोनों में विवाद हुआ था। नाराज होकर अभियुक्त ने पास पड़ी ईंट उठाकर सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी