मनरेगा में पकड़ा 7.20 लाख रुपये का घोटाला

मतपनववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववववव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:48 PM (IST)
मनरेगा में पकड़ा 7.20 लाख रुपये का घोटाला
मनरेगा में पकड़ा 7.20 लाख रुपये का घोटाला

गोंडा : मनरेगा के तहत बिना कार्य कराए ही 7.20 लाख रुपये का गबन कर लिया गया। यही नहीं, प्रधान ने पात्र लाभार्थी का नाम कटवाकर आवास योजना का लाभ अपने देवर को दिला दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक समेत अन्य को दोषी ठहराते कार्रवाई के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी है।

मामला विकासखंड तरबगंज की ग्राम पंचायत ब्यौंदा उपरहर का है। यहां के निवासी हरेश प्रताप सिंह ने विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत डीएम से करते हुए जांच की मांग की थी। इसपर मामले की जांच जिला कृषि रक्षा अधिकारी जेपी यादव से कराई गई। जांच के दौरान दो परियोजनाओं पर बिना कार्य कराए ही भुगतान करने का मामला सही पाया गया। तीन परियोजनाओं पर कम कार्य कराकर अधिक भुगतान कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लाभार्थी भानमती पत्नी ननकऊ का नाम कटवाकर प्रधान ने अपने देवर हृदयराम पुत्र बुधनु को लाभ दिला दिया। जांच के दौरान पीडब्ल्यूडी सड़क से गोपीनाथ बाबा स्थान तक स्वीकृत खड़ंजा निर्माण कार्य निर्धारित स्थल पर नहीं मिला। वहीं, तालाबों की जांच पानी भरा होने के कारण नहीं की जा सकी। इनसेट

किस परियोजना पर कितना हुआ गबन

- जगप्रसाद के घर से ननकऊ कोरी के घर तक इंटरलॉकिग कार्य 196779 रुपये, चंद्रशेखर सिंह के घर से राजकरन सिंह के खेत इंटरलॉकिग कार्य पर 82771 रुपये का भुगतान लिया गया। राजकरन सिंह खेत से जानकी कोरी के घर तक इंटरलॉकिग कार्य पर 74487 रुपये, भीमसेन के खेत से सत्यदेव के खेत तक इंटरलॉकिग कार्य पर 78177 रुपये, राजकरन सिंह के खेत से विनय सिंह के खेत इंटरलॉकिग कार्य पर 288304 रुपये बिना कार्य कराए ही भुगतान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी