गन्ना किसानों को सब्सिडी का टॉनिक

गोंडा : गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कवायद शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 10:58 PM (IST)
गन्ना किसानों को सब्सिडी का टॉनिक
गन्ना किसानों को सब्सिडी का टॉनिक

गोंडा : गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। विभाग किसानों को अगेती प्रजाति का प्रमाणित गन्ना बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराएगा। 69320 ¨क्वटल बीज का वितरण होगा। इसके लिए 70 लाख रुपये की डिमांड की गई है। अस्वीकृत प्रजातियों का गन्ना बीज बोने से उत्पादन में जहां कमी आती हैं, वहीं चीनी का उत्पादन भी प्रभावित होता है। ऐसे में गन्ना विभाग अगेती प्रजाति के गन्ना बीज को बढ़ाने के लिए अभियान चला रहा है। विभाग किसानों को प्रमाणित बीज आधारीय व प्राथमिक पौधशाला से दिलाएगा। आधारीय पौधशाला के बीज पर प्रति ¨क्वटल 50 रुपये व प्राथमिक पौधशाला के बीज पर 25 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। यही नहीं किसानों के घर तक बीज पहुंचाने में आना वाला खर्च भी विभाग देगा। जैव उर्वरक, मृदा व बीज उपचार व पेड़ी प्रबंधन कार्यक्रम में भी मदद दी जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में 69320 ¨क्वटल बीज का वितरण किसानों को किया जाएगा। गन्ना विभाग ने 70 लाख रुपये की डिमांड शासन से की है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर भेज दी गई है।

आधारीय पौधशाला से बीज वितरण पर एक नजर

वित्तीय वर्ष आधारीय प्राथमिक 2012-13 - 24568

2013-14 3379 33784

2014-15 3382 33778

2015-16 6987 34938

2016-17 11009 51667

किसानों को अगेती प्रजाति का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें बीज वितरण के साथ ही जैव उर्वरक मृदा परीक्षण आदि कार्यक्रम शामिल हैं। इसके लिए 70 लाख रुपये की डिमांड की गई है।

-पीएन ¨सह, जिला गन्ना अधिकारी गोंडा

chat bot
आपका साथी