रास्ता साफ करने को नवंबर में शुरू होगा काम

गोंडा : गोंडा से जरवल तक फोरलेन सड़क निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नवंबर म

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 10:40 PM (IST)
रास्ता साफ करने को नवंबर में शुरू होगा काम

गोंडा : गोंडा से जरवल तक फोरलेन सड़क निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो नवंबर माह से युद्धस्तर पर निर्माण शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग को सात करोड़ तीन लाख व वन निगम को एक करोड़ छह लाख रुपये की धनराशि का भुगतान कर दिया है। इससे निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लोनिवि के अफसरों की मानें तो दो-तीन दिन में पेड़ों की कटान का काम शुरू हो जाएगा। उन लोगों की तरफ से अब कोई कमी नहीं रह गई है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोंडा से जरवल तक दूरी करीब 46.400 किलोमीटर फोरलेन के निर्माण की मंजूरी दी। 385 करोड़ रुपये के सापेक्ष 104 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को जारी कर दिए गए। 22 सितंबर को भारत सरकार से सैद्धांतिक अनुमति मिली। लोक निर्माण विभाग खंड दो के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि नवंबर माह से सड़क निर्माण युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा। वन विभाग को सात करोड़ तीन लाख व वन निगम को एक करोड़ छह लाख रुपये की धनराशि जमा की जा चुकी है। दो-तीन दिनों में पेड़ों की कटान शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी