अव्यवस्था के बीच सदर तहसील का प्रशिक्षण खत्म

गोंडा: प्रधानों के क्षमता विकास के लिए आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को अव्यवस्थाओं के बीच खत्

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 12:14 AM (IST)
अव्यवस्था के बीच सदर तहसील का प्रशिक्षण खत्म

गोंडा: प्रधानों के क्षमता विकास के लिए आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को अव्यवस्थाओं के बीच खत्म हो गया। झंझरी में प्रशिक्षण स्थगित रहा, जबकि अन्य ब्लॉकों में भी प्रधानों के लखनऊ धरने में जाने से उपस्थिति कम रही। समापन अवसर पर प्रधानों को न तो भत्ता मिला और न ही प्रमाण पत्र। वहीं दूसरे चरण का आगाज शुक्रवार से होगा। गुरुवार को चौथे दिन प्रधानों को ग्राम पंचायत की उप समितियों के गठन, अभिलेखों रख रखाव सहित अन्य जानकारियां देने के लिए बुलाया गया था। मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित धरने में शामिल होने के लिए काफी संख्या में प्रधान लखनऊ चले गए थे। जिसके चलते झंझरी में प्रशिक्षण स्थगित कर दिया गया था। जबकि अन्य ब्लॉकों में उपस्थिति बहुत ही कम थी। धानेपुर संवादसूत्र के अनुसार अंतिम दिन प्रशिक्षण में प्रतिभागी आकर हस्तक्षर कर चले गए। उपस्थिति पंजिका के अनुसार 57 के सापेक्ष 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 12 प्रधान व 18 प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रतिभागियों को लंच में चार पूड़़ी, सब्जी व अचार दिया गया। भवानीपुर के प्रधान प्रतिनिधि रवींद्र दत्त ओझा ने कहा कि चार दिन के प्रशिक्षण मे यात्रा भत्ता आदि नही दिया गया। एडीओ पंचायत नान्हकदेव तिवारी ने बताया कि भत्ता प्रमाण पत्र के साथ बाद मे दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानो को सूचना दी गयी थी फिर भी संख्या कम थी, लेकिन अन्य दिनों से गुरुवार को अधिक थी।

chat bot
आपका साथी