गरीबों का निवाला, कोटेदार ने बेच डाला

गोंडा : सरकारी अनाज वितरण न कर उसे बाजार में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। कटरा बाजार पुलिस

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 11:25 PM (IST)
गरीबों का निवाला, कोटेदार ने बेच डाला

गोंडा : सरकारी अनाज वितरण न कर उसे बाजार में बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। कटरा बाजार पुलिस ने दुकान से 25 बोरी अनाज बरामद कर पूर्ति महकमे को सूचना भेजी है। बताया जाता है कि नकही गांव के ग्रामीणों ने कटरा बाजार पुलिस से शिकायत की थी कि कोटेदार ने 25 बोरी बरूई गोंदहा निवासी एक व्यक्ति के हाथों बेची है। पुलिस ने दुकान पर छापा मारा। जहां अनाज बरामद हो गया। पुलिस ने कमरे में ताला बंद कर दिया है। गेहूं खरीदने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने कोटेदार से 1400 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से 62 किलो की 25 बोरी गेहूं खरीदा था। उसे नहीं मालूम था कि गेहूं सरकारी है या निजी। कोटेदार ने बेचा गया गेहूं अपने घर का बताया है। उसने सरकारी अनाज बेचे जाने को अफवाह बताया है। थानाध्यक्ष कटरा बाजार विनोद यादव ने बताया कि 25 बोरी गेहूं बरामद हुआ है। कमरे को बंद करवा दिया है। पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। डीएसओ विमल शुक्ल ने बताया कि यदि सरकारी अनाज निकलेगा तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी