वनवासी समुदाय ने तहसील मुख्यालय पर दिया धरना

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोलनापुर गांव के वनवासी समाज के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर स्थित मुख्य गेट पर धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने पत्रक लेने के पश्चात सीमांकन कराने व लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 10:36 PM (IST)
वनवासी समुदाय ने तहसील मुख्यालय पर दिया धरना
वनवासी समुदाय ने तहसील मुख्यालय पर दिया धरना

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोलनापुर गांव के वनवासी समाज के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर स्थित मुख्य गेट पर धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता ने कार्रवाई का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की ओर से उनका आवास आवंटित किया गया है। इसको लेकर ग्राम प्रधान की ओर से जमीन का पट्टा भी करा दिया गया है। लेखपाल सुरेंद्र यादव बार-बार कहने के बावजूद जमीन का सीमांकन नहीं कर रहे हैं। आरोप लगाया कि जमीन का सीमांकन करने के एवज में 50 हजार रुपए सुविधा शुल्क भी ले चुके हैं। जमीन का सीमांकन न होने से वे आवास पाने से वंचित हैं। इसकी जांच कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण लौट गए। धरना में सुनीता देवी, तेतरी, कुंती, मुखिया वनवासी, योगेंद्र वनवासी, योगेंद्र वनवासी, रीमा, जोगी, सुशीला, महेंद्र, मुखराम, साहब आदि थे। धरने का नेतृत्व प्रेमनाथ गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी