प्लेटफार्म पर उपले के ढेर, यात्रियों को होती है परेशानी

जासं बारा (गाजीपुर) बारा कलां हाल्ट के प्लेटफार्म पर गोबर व उपलों के ढेर लगे हैं। बदबू से यात्रियों को परेशानी हो रही है। दानापुर - पीडीडीयू रेल खंड के बारा कलां हाल्ट को स्टेशन के लिए चयनित कर लिया गया है। विस्तारीकरण के लिए 40 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुका है। हालांकि शिलान्यास के आठ महीने बीतने के बाद भी अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इस हाल्ट का मौजूदा स्थिति यह है कि प्लेटफार्मों पर हरकरनपुर गांव की कई महिलाएं गोबर जमा कर उपले पाथती हैं। इससे हाल्ट पर स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रहा है। ट्रेन के इंतजार में बैठने वाले यात्रियों को दुर्गंध से परेशानी होती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मामले से रेलवे के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 04:58 PM (IST)
प्लेटफार्म पर उपले के ढेर, यात्रियों को होती है परेशानी
प्लेटफार्म पर उपले के ढेर, यात्रियों को होती है परेशानी

जासं, बारा (गाजीपुर) : बारा कलां हाल्ट के प्लेटफार्म पर गोबर व उपलों के ढेर लगे हैं। बदबू से यात्रियों को परेशानी हो रही है। दानापुर - पीडीडीयू रेल खंड के बारा कलां हाल्ट को स्टेशन के लिए चयनित कर लिया गया है। विस्तारीकरण के लिए 40 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुका है। हालांकि, शिलान्यास के आठ महीने बीतने के बाद भी अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ। इस हाल्ट का मौजूदा स्थिति यह है कि प्लेटफार्मों पर हरकरनपुर गांव की कई महिलाएं गोबर जमा कर उपले पाथती हैं। इससे हाल्ट पर स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रहा है। ट्रेन के इंतजार में बैठने वाले यात्रियों को दुर्गंध से परेशानी होती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मामले से रेलवे के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक ध्यान नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी