प्रदेश स्तरीय बैंक बनने पर सहकारिता में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 06:24 PM (IST)
प्रदेश स्तरीय बैंक बनने पर सहकारिता में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन
प्रदेश स्तरीय बैंक बनने पर सहकारिता में होगा क्रांतिकारी परिवर्तन

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने गुरुवार को शाखा युसुफपुर में कोआपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन का 49वां स्थापना दिवस मनाया। इसका शुभारंभ यूनिट अध्यक्ष विजय कृष्ण यादव ने किया। मंडलीय मंत्री वाराणसी आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 17 सितंबर 1971 को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर संस्थापक संरक्षक एमपी सिंह ने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन दिनों की तत्कालीन विकट परिस्थितियों के बावजूद कोआपरेटिव बैक इम्पलाइज यूनियन के नाम से एक पौधरोपण किया। तब से लेकर आज तक अनवरत एक वृहद वट बृक्ष के रूप में सहकारी बैंक के कर्मियों एवं बैंक हितों के प्रति सचेत रहते हुए अग्रणी भूमिका अदा करता चला आ रहा है। संगठन ने बैंक कर्मियों की सेवा शर्तों में सुधार हो या बैंक हित की बाते सदैव आगे बढ़ कर कार्य किया है और सफलता पाई है। यूनिट अध्यक्ष विजय कृष्ण यादव ने कहा कि गाजीपुर के कर्मचारियों को पिछले वर्ष से नकदीकरण और बोनस का भुगतान नहीं हुआ है। इसके लिए यूनियन ने पत्रक देकर आन्दोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के प्रयास से शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने सितंबर 2019 में 50 जिला सहकारी बैंको को यूपीसीबी में विलय कर एक बैंक बनाने की संस्तुति की है और आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कार्यालय द्वारा फरवरी 2020 में विलय की रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दिया गया है जो शासन में पेंडिग है। विलय के बाद एक प्रदेश स्तरीय बैंक बनने के बाद सहकारिता में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा और इसका सबसे बड़ा लाभ किसानों और कमजोर वर्ग को मिलेगा। इसके लिए संगठन प्रयासरत है। दिग्विजय सिंह यादव, विजय शंकर राय, संतोष कुमार वर्मा, शरद द्विवेदी, अजय कुमार पांडेय, अभिलाष कुमार, राहुल रावत, राकेश कुमार, रानू अग्रवाल, रशीदुल हसन, संदीप कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी