छात्रों संग रेल राज्य मंत्री ने भी एकाग्रता से पीएम को सुना

जमानियां: रेल एवं दूर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 10:16 PM (IST)
छात्रों संग रेल राज्य मंत्री ने भी एकाग्रता से पीएम को सुना
छात्रों संग रेल राज्य मंत्री ने भी एकाग्रता से पीएम को सुना

जमानियां: रेल एवं दूर संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राजकीय बालिका इंटर कालेज में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं संग एकाग्रचित्त और तन्मयता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता के अध्ययन के प्रति केन्द्र सरकार लगी हुई है ताकि गांव के बच्चे भी तकनीकी पूर्ण शिक्षा का लाभ ले देश का नाम रोशन कर सकें। छात्रा रुबिना खानम, जूही कुमारी, आकांक्षा कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कम तैयारी व विपरीत परिस्थितियों मे भी विश्वास के साथ परीक्षा देने को कहा। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप ¨सह, सुनील ¨सह, ओमप्रकाश राय, परिक्षित ¨सह, सिद्धार्थ राय, श्रवण गुप्ता व शशिकान्त शर्मा आदि थे। सैदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो से प्रसारित मन की बात सुनकर छात्रा काजल, श्वेता, श्रेया आदि ने कहा कि इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। बताया कि आत्मविश्वास से पूर्ण होकर कोई कार्य करें और परीक्षा से घबराएं नहीं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक निर्मला देवी, अंजू राय, अमरावती, जितेंद्र सोनकर आदि थे। मुहम्मदाबाद : नगर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र आकाश चौहान, विकास चौहान, वंदना पांडेय, अर¨वद यादव, रिया यादव आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से परीक्षा के साथ साथ काफी ज्ञानवर्धक बातें बताई गयी। अगर उसे अपने पर लागू किया जाए तो हर कठिनाई आसानी से हल हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी