क्षारोद कारखाना ने तोड़ा 25 वर्ष का उत्पादन रिकार्ड

गाजीपुर इस वर्ष राजकीय क्षारोद कारखाना ने 45 टन कच्ची अफीम को प्रोसेस कर 35 टन विभिन्न 13 प्रोडक्ट बना कर पिछले 25 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पूर्व बीते कई वर्षों में उत्पादन में काफी गिरावट आई थी जो सिमट कर 17-1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 07:32 PM (IST)
क्षारोद कारखाना ने तोड़ा 25 वर्ष का उत्पादन रिकार्ड
क्षारोद कारखाना ने तोड़ा 25 वर्ष का उत्पादन रिकार्ड

दानिश

जासं, गाजीपुर : इस वर्ष राजकीय क्षारोद कारखाना ने 45 टन कच्ची अफीम को प्रोसेस कर 35 टन विभिन्न 13 प्रोडक्ट बना कर पिछले 25 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पूर्व बीते कई वर्षों में उत्पादन में काफी गिरावट आई थी जो सिमट कर 17-18 टन पर सिमट गया था लेकिन इस वर्ष हुए रिकार्ड उत्पादन से कर्मचारियों में काफी उत्साह है।

एशिया की सबसे बड़ी अफीम फैक्ट्री में प्रति वर्ष कई टन अफीम से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं। इसमें प्रमुख रूप से मारफीन, कोडीन, कोडीन फास्फेट, कोडीन सल्फेट, पापावरीन सहित कुल 13 प्रोडक्ट बनते हैं। इनका निर्यात जापान, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, थाइलैंड सहित कई देशों में होता है। यह सभी उत्पाद दवाएं बनाने के काम में आते हैं, लेकिन बीते चार वर्षों से उत्पादन में काफी गिरावट आई थी। इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन इस बार रिकार्ड तोड़ उत्पादन से फैक्ट्री कर्मचारियों के साथ अधिकारियों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। उम्मीद लगाई जा रही है आने वाले दिनों में इसका उत्पादन बढ़ेगा जिससे राजस्व में काफी इजाफा होगा। ---

उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं अधिकारी

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है कि इस बार उत्पादन में काफी इजाफा हुआ है। उत्पादन बढ़ाने में पूरा महकमा लगा हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उत्पादन में काफी इजाफा होगा। - रमेश कुमार, अतिरिक्त आयुक्त राजकीय क्षारोद कारखाना।

chat bot
आपका साथी