कौशल सतरंग कार्यक्रम का देखा लाइव प्रसारण

गाजीपुर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर प्रदान कराने और उनमें उद्यमिता विकसित किये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन से कौशल सतरंग कार्यक्रम के शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 07:24 PM (IST)
कौशल सतरंग कार्यक्रम का देखा लाइव प्रसारण
कौशल सतरंग कार्यक्रम का देखा लाइव प्रसारण

जासं, गाजीपुर : प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर प्रदान कराने और उनमें उद्यमिता विकसित किये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन से कौशल सतरंग कार्यक्रम के शुभारंभ किया। इसका लाइव प्रसारण राइफल क्लब सभागार में दिखाया गया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण सृजित करने के साथ उनको रोजगार के बेहतर व अधिक अवसर उपलब्ध कराने तथा उनमें उद्यमिता विकसित करने के लिए वर्ष 2020-21 से दो नयी योजनाओं-मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्किम एवं मुख्यमंत्री युवा हब के क्रियान्यवन की घोषणा की। इसके अतिरिक्त प्रदेश मे युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से कौशल सतरंग के तहत अनेक नये कार्यक्रमों को भी व्यापक रूप से क्रियान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि कौशल सतरंग का प्रत्येक रंग युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की ओर निर्णायक कदम है। कौशल सतरंग का पहला रंग सीएम युवा हब, दूसरे रंग मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम में पांच प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। तीसरे रंग में जिला कौशल विकास योजना में प्रदेश के सभी जनपद में दो लाख प्रति जनपद धनराशि डिजीटल फंड के माध्यम से बटन दबाकर ट्रांसफर किया गया। चौथे रंग कौशल पखवारा का आयोजन एवं आईईसी गतिविधियां में बटन दबाकर प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रत्येक तहसीलों में 25 सौ की धनराशि डिजिटल फंड ट्रांसफर किया गया। पांचवा रंग एमओयू, छठवां आरपीएल तथा सातवें रंग डीडीयूजीकेवाई के अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा अपरान्ह 12.30 बजे से दिखाया गया। कार्यक्रम में डीएम ओमप्रकाश आर्य, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार, सहित तमाम लाभार्थी रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने प्रशिक्षित युवाओं में ड्रेस वितरण किया।

chat bot
आपका साथी