कमिश्नर रेल सेफ्टी ने वाराणसी-गाजीपुर विद्युतीकरण का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : वाराणसी-बलिया के बीच हुए विद्युतीकरण कार्य का जायजा लेने दूसरे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 07:23 PM (IST)
कमिश्नर रेल सेफ्टी ने वाराणसी-गाजीपुर विद्युतीकरण का लिया जायजा
कमिश्नर रेल सेफ्टी ने वाराणसी-गाजीपुर विद्युतीकरण का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : वाराणसी-बलिया के बीच हुए विद्युतीकरण कार्य का जायजा लेने दूसरे दिन शुक्रवार को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी सतीश कुमार पांडेय सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सारनाथ, औड़िहार, नंदगंज, तरांव एवं आंकुसपुर होते हुए अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से देर शाम गाजीपुर स्टेशन पहुंचे। इस मौके पर उन्हांने सभी विद्युत प्वांइटों की जांच की, जहां कुछ गड़बड़ी दिखी उसे तत्काल दुरुस्त कराया। शनिवार को अंतिम दिन जांच के बाद उनकी अनुमति से ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

सीआरएस को शाम चार बजे सिटी स्टेशन पहुंचना था लेकिन विभिन्न स्टेशनों पर हुए कार्यों निरीक्षण करते हुए शाम सात बजे पहुंचे। रेल यान से उतरने के बाद उन्होंने सभी विद्युतकीरण प्वाइंटों को देखा, जहां जरा भी संदेह लगा उसकी जांच कर दोबारा उसे दुरुस्त कराया। सुरक्षा की ²ष्टि से हर ¨बदु पर पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही आगे बढ़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने सभी पैनलों का निरीक्षण किया। सभी प्वाइंटों की जांच के बाद वे वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वाराणसी मंडल के जासंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अंतिम दिन शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ा कर फाइनल स्पीड ट्रायल किया जाएगा। सिधौना: औड़िहार रेलवे जंक्शन के वाराणसी गाजीपर इलेक्ट्रिक रेलखंड पर सीआरएस एसके पांडेय द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। सीआरएस अपनी पूरी टीम के साथ दोपहर करीब चार बजे निरीक्षण यान से औड़िहार जंक्शन पर पहुंचे।

इस मौके पर उन्होंने विद्युत उपकेंद्र के पैनल रूम, पावर ट्रांसफार्मर का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद परिसर में पौधारोपण किया। इसके पश्चात गेट नम्बर 20/क्च के पास विद्युत रेलखंड के पोल व तारों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। करीब साढ़े पांच बजे वह यान में बैठकर निरीक्षण करते हुए आगे तरांव व नन्दगंज स्टेशन की ओर चले गए। अवसर पर डीआरएम एसके झा, रेलवे विकास निगम मुख्य परियोजना प्रबन्धक एसके श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर बीपीएन तिवारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल इंजीनियर आशुतोष पांडेय, आरपीएफ उपनिरीक्षक नरेश कुमार मीणा, स्टेशन अधीक्षक आरके ¨सह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी