48 घंटे से विद्युत आपूíत ठप, अंधेरे में 90 गांव

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के जफरपुर डिहीया पावर हाउस पर 48 घंटे से आपूíत ठप होने से दो दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 09:24 PM (IST)
48 घंटे से विद्युत आपूíत ठप, अंधेरे में 90 गांव
48 घंटे से विद्युत आपूíत ठप, अंधेरे में 90 गांव

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के जफरपुर डिहीया पावर हाउस पर 48 घंटे से आपूíत ठप होने से दो दिनों से 90 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। लोगों के घरों में लगे हुए इनवर्टर भी बंद हो गये हैं। बारिश के मौसम में विषैले जंतुओं का डर भी बना हुआ है। लोगों ने बताया कि मोमबत्ती का ही सहारा है। मिट्टी का तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है जिससे परेशानी हो रही है। मऊ जनपद के बढ़ुआ मेन लाईन से डिहीया पावर हाउस के लिए आपूíत होती है जिसका मेन लाइन का तार आये दिन टूटकर गिरता रहता है। इससे आये दिन क्षेत्र में बिजली की दु‌र्व्यवस्था बनी रहती है। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि बढ़ुआ से दुल्लहपुर के बीच में तार टूटा हुआ जो मिल नहीं रहा है। जेई कर्मियों के साथ लगे हुए हैं फाल्ट मिलते ही दुरुस्त कर आपूíत बहाल कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी