पांच दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त

जागरण संवाददाता रेवतीपुर (गाजीपुर) स्थानीय गांव सहित सुहवल पटकनिया क्षेत्र के तमाम गांवों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:00 PM (IST)
पांच दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त
पांच दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : स्थानीय गांव सहित सुहवल, पटकनिया क्षेत्र के तमाम गांवों में पिछले पांच दिनों से बीएसएनएल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है। इससे मोबाइल सेवा बेपटरी हो गई, लेकिन विभाग पूरी तरह मौन है। जानकारी होने के बावजूद भी इसे ठीक नहीं करा रहे हैं। ग्रामीण भगवती तिवारी, संदीप पांडेय, पप्पू यादव, सुशील चौरसिया, पिटू ओझा, पंकज राय का कहना है कि वर्तमान में पिछले पांच दिनों के ऊपर से नेटवर्क बंद होने से मोबाइल सेवा पूरी तरह प्रभावित है। इसलिए लोग निजी कंपनियों का सिम कार्ड ले रहे हैं। लोगों का बीएसएनएल से मोह भंग हो रहा है। इस बाबत टीडीएम मनीष सोनकर ने बताया कि सुहवल पेट्रोल पंप के पास ताड़ीघाट बारा मार्ग के किनारे बालू इकट्ठा करने वाले जेसीबी से बालू उठाते समय बिजली का तार शार्ट हो कर जल गया है जिससे कि टावर में बिजली सप्लाई बंद हो गयी है इसी कारण नेटवर्क प्रभावित हैं। शीघ्र ही उसको दुरुस्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी