नहीं बना पुल तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

करंडा (गाजीपुर) : मानिकपुर कोटे में गांगी नदी के अधूरे छलका पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की नारा

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 07:26 PM (IST)
नहीं बना पुल तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

करंडा (गाजीपुर) : मानिकपुर कोटे में गांगी नदी के अधूरे छलका पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी जनप्रतिनिधियों के प्रति बढ़ती जा रही है। अनशन शुरू होने के नौवें दिन शुक्रवार को किसी जनप्रतिनिधियों को भैंस की उपमा देते हुए विरोध दर्ज कराया। चेतावनी दी कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे मतदान का बहिष्कार करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि 13 नवंबर से ग्रामीण छलका पुल के निर्माण को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद 20 नवंबर से अनशन चालू है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने मौके पर आने की जहमत गंवारा नहीं की जबकि राज्यसभा सांसद अरविंद सिंह, सांसद मनोज सिन्हा, धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र, एमएलसी केदारनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभुनाथ राम इसी क्षेत्र से संबंध रखते हैं

बावजूद इसके किसी जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। आजम खां ने कहा कि चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जीतने के बाद जनता की समस्याओं के दर्द को भूल जाते हैं। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मतदान के लिए मिन्नतें करने वाले जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद अपने को सरकार समझने लगते हैं।

इस बार चुनाव में मतदाता अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। इस मौके पर राजन सिंह, विनोद पाल, संकठा पटेल, सौरभ दुबे, तफ्जुल अंसारी, हरमेन यादव आदि थे। अध्यक्षता अरविंद सिंह एवं संचालन आनंद कुमार दुबे ने किया।

chat bot
आपका साथी