ऋण की वसूली करें सचिव

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सहकारिता विभाग की तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक यूसुफपुर संघ भवन में बुधवार को ह

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 08:19 PM (IST)
ऋण की वसूली करें सचिव

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : सहकारिता विभाग की तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक यूसुफपुर संघ भवन में बुधवार को हुई। सहायक आयुक्त सहकारिता आरआर विश्वकर्मा ने सहकारी समितियों के सचिवों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली एवं ऋण के रूप में ही सदस्यों को उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 का संतुलन पत्र सप्ताह भर के अंदर तैयार कर आडिट करा लिया जाए। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. एचपीएस गौतम ने कहा कि एक मुश्त समझौता योजना 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बकायेदारों से समझौता कराकर वसूली की जाए। इसके बाद नई ऋण सीमा बनाकर उन्हें ऋण देने का सुझाव दिया। खरीफ अभियान के तहत वितरित ऋण की वसूली पर बल दिया।

कहा कि पिछले वर्ष शत-प्रतिशत वसूली करने वाली समिति के सचिवों को नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बैठक में एडीसीओ प्रभाशंकर चौबे, एडीओ जेपी त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह यादव, आनंद कुमार त्रिपाठी, विजय कृष्ण यादव, शशिभूषण चौबे, अजय कुमार पांडेय, रामनारायण पांडेय, अवनीश चतुर्वेदी, काशीनाथ राय, नरेंद्र प्रधान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी