टीपीजी को छह विकेट से हराकर युवराज ¨सह एकेडमी अगले दौर में

स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे प्रथम महामाया कप अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मैच में टीपीजी ने मेजबान महामाया एकेडमी को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। युवराज ¨सह की ओर से 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले आर्यन को मैन आफ द मैच चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 08:08 PM (IST)
टीपीजी को छह विकेट से हराकर युवराज ¨सह एकेडमी अगले दौर में
टीपीजी को छह विकेट से हराकर युवराज ¨सह एकेडमी अगले दौर में

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रहे प्रथम महामाया कप अंडर-14 क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मैच में टीपीजी ने मेजबान महामाया एकेडमी को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। युवराज ¨सह की ओर से 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने वाले आर्यन को मैन आफ द मैच चुना गया।

टीपीजी महामाया एकेडमी ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरूआत बेहतर रही और धीरज गौतम 54 व विमल कुमार 42 की बदौलत 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी युवराज ¨सह एकेडमी की टीम के बल्लेबाजों ने लय में आकर बल्लेबाजी की। जीत के लिए टीम के लिए आर्यन संकटमोचक साबित हुए और अंत तक क्रीज पर जमकर 74 रनों की अविजित पारी खेली। युवराज ¨सह टीम ने 30 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली और अगले दौर में प्रवेश किया। बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले आर्यन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चैंपियनशिप का अगला मैच आज आरडी एकेडमी व हरि¨सह एकेडमी के बीच होगा। मैच की अंपाय¨रग नेपाल ¨सह व अब्दुल रहमान ने की।

chat bot
आपका साथी