पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तृप्ति ने तीन स्वर्ण पदक जीते

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जनहित अकादमी में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तृप्ति राज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 06:00 PM (IST)
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तृप्ति ने तीन स्वर्ण पदक जीते
पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तृप्ति ने तीन स्वर्ण पदक जीते

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जनहित अकादमी में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तृप्ति राजपूत ने 100, 200 व लंबी कूद प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किए। इसके साथ तृप्ति का नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई होना तय है। 10 वर्ष की उम्र में तृप्ति हादसे में एक हाथ गंवा चुकी, लेकिन खो-खो, कराटे में स्वर्ण के अलावा नेटबाल में जिला स्तर से जूनियर इंटरनेशनल कैंप में शामिल हो चुकी है।

पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तृप्ति राजपूत ने 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा लंबी कूद में भी तृप्ति ने खुद को साबित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह तृप्ति की पहली पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप थी, जिसमें दौड़ के अलावा लंबी कूद में तृप्ति ने बाजी अपने नाम की। 100 मीटर की दूरी 14.99 मिनट व 200 मीटर की दूरी 32.27 मिनट और लंबी कूद 3.45 मीटर पार कर स्वर्ण पदक जीता। चैंपियनशिप में अपने पापा के कृष्णकुमार राजपूत के साथ पहुंची तृप्ति ने बताया कि वह जब 7वीं क्लास में थीं तब जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्कूल की ओर से खो-खो में प्रतिभाग किया, जिसमें टीम ने पदक हासिल किया। स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता में एक स्वर्ण समेत दो पदक जीते थे। नेटबाल कोच व यूपी महिला नेटबाल टीम कप्तान विभा चौधरी स्कूल में खेल प्रशिक्षक थीं। एक हाथ की परवाह किए बगैर कोच ने नेटबाल में गोल शूटर की जिम्मेदारी दी और गोल शूट करना सीखा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अलावा नेशनल सब जूनियर में यूपी स्कूल की ओर से प्रतिभाग किया। तृप्ति नेशनल खेलने के साथ अंडर-16 नेटबाल इंटरनेशनल कैंप का हिस्सा बन रह चुकी है। अब वह पैरा एथलेटिक्स में नेशनल और इंटरनेशनल में कैरियर बनाएगी, जिसके लिए वह तैयारी में जुटी है।

chat bot
आपका साथी