ब्लैक स्पाट पर नियमों की हत्या से जान गंवा रहे लोग

हसीन शाह गाजियाबाद वाहन चालक ब्लैक स्पाट पर यातायात नियमों की हत्या कर जान गंवा रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:39 PM (IST)
ब्लैक स्पाट पर नियमों की हत्या से जान गंवा रहे लोग
ब्लैक स्पाट पर नियमों की हत्या से जान गंवा रहे लोग

हसीन शाह, गाजियाबाद :

वाहन चालक ब्लैक स्पाट पर यातायात नियमों की हत्या कर जान गंवा रहे हैं। यह नियम यातायात पुलिस के सामने तोड़े जा रहे हैं। एक तरफ पुलिस यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। दूसरी तरफ कुछ लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि साल 2020 में 708 सड़क हादसे हुए हैं। हादसों ने 327 लोगों की मौत हो गई।

सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिले के 15 ब्लैक स्पाट पर पुलिस तैनात है। कुछ लोग पुलिस के सामने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन लेकर निकल जाते हैं। जागरण संवाददाता ने कुछ ब्लैक स्पाट का जायजा लिया तो वाहन चालक व पुलिस की लापरवाही सामने आई। मेरठ रोड सेवा नगर मोड़ पर ब्लैक स्पाट है। यहां पर हादसे होते रहते हैं। इस ब्लैक स्पाट पर लोग विपरीत दिशा में वाहन चला रहे थे। कुछ लोग बिना हेलमेट के ही वाहनों को दौड़ा रहे थे। जबकि ब्लैक स्पाट से चंद कदम की दूरी पर पुलिस तैनात थी। मेरठ रोड पर दुहाई व आइटीएस कट ब्लैक स्पाट हैं। यहां पर लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

पुलिस वाले भी तोड़ रहे नियम

हापुड़ रोड पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहती है। इस रोड पर शुक्रवार को कई पुलिसकर्मी भी नियम तोड़ते नजर आए। हैरत की बात तो यह है कि नियम तोड़ने वाले पुलिस वालों को ट्रैफिक पुलिस नहीं रोकती है। कई सरकारी गाड़ियों में वाहन चालकों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। इन गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था।

मोबाइल फोन से बात करते वाहन चला रहे चालक

जीटी रोड, मेरठ रोड, हापुड़ रोड, एनएच नौ का जायजा लेने पर पता चला कि बड़ी संख्या में चालक दोपहिया वाहनों पर मोबाइल फोन चलाते हुए नजर आए। ब्लैक स्पाट पर मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने से हादसे की आशंका रहती है। कुछ लोग तो एक हाथ से मोबाइल और एक हाथ से बाइक चलाते हैं।

ये हैं जिले के ब्लैक स्पाट सेवा नगर घूकना, मेरठ रोड

अर्थला, दिल्ली मेरठ रोड राज चौपला, दिल्ली मेरठ रोड

सीकरी कट, दिल्ली मेरठ रोड मोदी मंदिर कट, दिल्ली मेरठ रोड

दुहाई कट, दिल्ली मेरठ रोड आइटीएस कट, दिल्ली मेरठ रोड

डासना कट, एनएच नौ स्टेट हाईवे, पावी सदकपुर गांव कट

स्टेट हाईवे, मंडोला गांव चौराहा सीमापुरी बार्डर, जीटी रोड

मोहन नगर, जीटी रोड करन गेट

लोनी तिराहा, लोनी

साल 2020 में हुए सड़क हादसे जनवरी 81

फरवरी 81

मार्च 65

अप्रैल 13

मई 33

जून 29

जुलाई 65

अगस्त 59

सितंबर 56

अक्टूबर 75

नवंबर 62

दिसंबर 89 -----

सड़क हादसे में साल 2020 में हुई मौतें जनवरी 30

फरवरी 38

मार्च 31

अप्रैल 06

मई 19

जून 20

जुलाई 31

अगस्त 19

सितंबर 34

अक्टूबर 37

नवंबर 26

दिसंबर 36

chat bot
आपका साथी