लोनी विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी ज्यादा

अभिषेक सिंह गाजियाबाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में गाजियाबाद में भी मतदा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 10:07 PM (IST)
लोनी विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी ज्यादा
लोनी विधानसभा क्षेत्र में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी ज्यादा

अभिषेक सिंह, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में गाजियाबाद में भी मतदान होने हैं। यहां पर नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले में पांच विधानसभा सीटों पर 73 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, इनमें से आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी सबसे ज्यादा लोनी में हैं। इस वजह से पुलिस और प्रशासन की विशेष नजर लोनी विधानसभा क्षेत्र पर है। वहां धुर विरोधियों के चुनाव लड़ने के कारण राजनीतिक माहौल पहले से गर्म है, संवेदनशील लोनी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती है।

73 में से कुल 10 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पहले नंबर पर साहिबाबाद विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा हैं, जिनके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर रालोद प्रत्याशी सुदेश शर्मा हैं, जिनके खिलाफ सात केस दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर विधायक और लोनी से भाजपा के प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर हैं, जिनके खिलाफ पांच आपराधिक केस अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। हाल ही में अमरपाल शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर के अलावा लोनी से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक-एक मामला और दर्ज किया गया है। ये मुकदमे नामांकन पत्र जमा करने के बाद दर्ज हुए हैं। विधानसभावार आपराधिक केस वाले प्रत्याशियों के आंकड़े लोनी

प्रत्याशी दल दर्ज मुकदमों की संख्या

नंद किशोर गुर्जर भाजपा पांच

रंजीता धामा निर्दलीय तीन

मदन भैया रालोद दो

मेहताब एआइएमआइएम चार गाजियाबाद शहर

प्रत्याशी दल दर्ज मुकदमों की संख्या

विशाल वर्मा सपा एक

अनिल मखवाना बहुजन मुक्ति पार्टी एक

------------------------

साहिबाबाद

प्रत्याशी दल दर्ज मुकदमों की संख्या

अमरपाल शर्मा सपा आठ

----------------

मुरादनगर

प्रत्याशी दल दर्ज मुकदमों की संख्या

सुरेंद्र मुन्नी रालोद एक

सुनील नायर राष्ट्रीय लोक सर्वाधिकार पार्टी एक

-------------

मोदीनगर

प्रत्याशी दल दर्ज मुकदमों की संख्या

सुदेश शर्मा रालोद सात

--------------------- चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया जाएगा। यदि किसी प्रत्याशी ने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

- राकेश कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी