अस्पताल में आग, दो मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा

सिहानी गेट थानाक्षेत्र में आंबेडकर रोड स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। बेसमेंट में इलैक्ट्रिकल पैनल में लगी आग के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग लगने के समय बेसमेंट में दो मरीज मौजूद थे जिन्हें आनन-फानन में शिफ्ट किया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बिना फायर एनओसी के अस्पताल चल रहा है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 10:16 PM (IST)
अस्पताल में आग, दो मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा
अस्पताल में आग, दो मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा

जासं, गाजियाबाद : सिहानी गेट थानाक्षेत्र में आंबेडकर रोड स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। बेसमेंट में इलेक्ट्रिकल पैनल में लगी आग के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग लगने के समय बेसमेंट में दो मरीज मौजूद थे, जिन्हें आनन-फानन में शिफ्ट किया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बिना फायर एनओसी के अस्पताल चल रहा है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

एफएसओ आरके यादव ने बताया कि आग पन्नालाल श्यामलाल अस्पताल में लगी थी। सवा 12 बजे सूचना मिलते ही दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। आग बेसमेंट में बने इलेक्ट्रिकल पैनल में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, जो पास में पड़े गत्ते व पॉलीथीन आदि में फैल गई। इस कारण बेसमेंट में धुआं ही धुआं हो गया। आग के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया। बेसमेंट में ही बने आइसीयू और जनरल वार्ड में उस समय दो मरीज भर्ती थे। गनीमत रही कि आग लगते ही दोनों को समय से ऊपरी तल पर शिफ्ट कर दिया गया। एफएसओ ने बताया कि आग ज्यादा नहीं थी। दमकल की एक गाड़ी ने 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।

एफएसओ आरके यादव का कहना है कि मौके पर प्रबंधन फायर एनओसी नहीं दिखा पाए। अस्पताल को दमकल विभाग से कोई एनओसी जारी नहीं हुई है। अस्पताल में आग से बचाव के समुचित उपाय नहीं पाए गए। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से बार-बार प्रयास के बाद भी फोन कॉल रिसीव नहीं की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी