दैनिक जागरण ने समिति की मदद से 65 परिवारों को मुहैया कराया राशन

घर में राशन सामग्री न होने के कारण परेशान हो रहे 65 लोगों को बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से राशन मिल गया। इन परिवारों को दैनिक जागरण ने वसुंधरा की सांई रसोई सेवक समिति की मदद से राशन मुहैया करवाया है। राशन सामग्री मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और अपील की है कि दैनिक जागरण को लोग पढ़ते रहें जिससे की लॉकडाउन में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:06 AM (IST)
दैनिक जागरण ने समिति की मदद से 65 परिवारों को मुहैया कराया राशन
दैनिक जागरण ने समिति की मदद से 65 परिवारों को मुहैया कराया राशन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: घर में राशन सामग्री न होने के कारण परेशान हो रहे 65 परिवारों को बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से राशन मिला। इन परिवारों को दैनिक जागरण ने वसुंधरा की सांई रसोई सेवक समिति की मदद से राशन मुहैया करवाया है। दैनिक जागरण का धन्यवाद करते हुए लोगों ने अपील की है कि दैनिक जागरण को लोग पढ़ते रहें, जिससे की लॉकडाउन में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल सके। महाराजपुर में रहने वाले फरमान और उनके आसपास रहने वाले करीब 65 परिवारों को राशन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। घर में रखी जमापूंजी भी खत्म हो गई थी, ऐसे में लोग परेशान थे। बृहस्पतिवार के अंक में दैनिक जागरण ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, जिससे की जरूरतमंदों को मदद मिल सके। फरमान ने बृहस्पतिवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल की और समस्या की जानकारी दी। इसके बाद दैनिक जागरण ने सांई रसोई सेवक समिति के पदाधिकारियों से संपर्क किया और लोगों की जरूरत के बारे में जानकारी दी। सांई रसोई सेवक समिति के पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने के लिए तैयार हो गई। इसके बाद फरमान को समिति के पदाधिकारी का मोबाइल नंबर दिया गया और उन्होंने फोन किया। बृहस्पतिवार की शाम तक राशन की किल्लत से जूझ रहे 65 परिवारों को सांई रसोई सेवक समिति की ओर से राशन वितरित किया गया। राशन मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने कहा कि अगर दैनिक जागरण अखबार नहीं होता तो शायद बृहस्पतिवार को उनके घर राशन नहीं पहुंच पाता। फरमान और सांई रसोई सेवक समिति के पदाधिकारी पुनीत ने लोगों से अपील की है कि दैनिक जागरण पढ़ते रहें, जिससे की जरूरतमंदों को मदद मिल सके।

chat bot
आपका साथी