बच्चों को मिला मिड-डे-मील का राशन

जासं गाजियाबाद इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की ओर से गर्मी की छुट्टियों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:33 PM (IST)
बच्चों को मिला मिड-डे-मील का राशन
बच्चों को मिला मिड-डे-मील का राशन

जासं, गाजियाबाद : इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की ओर से गर्मी की छुट्टियों की भी बच्चों के मिड-डे-मील की व्यवस्था कराई है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान के मध्याह्न भोजन के लिए भी बच्चों को राशन और कंवर्जन कॉस्ट दी जाएगी। इसके लिए बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय पसौडा में राशन वितरित कर शुरुआत की गई। इसके बाद सभी विद्यालयों में बच्चों को राशन का वितरण किया जाएगा।

जिला मध्याह्न भोजन समन्वयक टिकू कंसल ने बताया कि 24 मार्च से लॉकडाउन हो गया था। तभी से बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित नहीं किया जा सका। इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की ओर से गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी बच्चों के मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बच्चों को 24 मार्च से तीस जून तक 76 दिन के राशन का वितरण शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय पसौडा में बच्चों को 76 दिन का राशन बांटकर वितरण की शुरुआत की गई है। इसके बाद अब सभी विद्यालयों में बच्चों को कच्चा राशन वितरित किया जाएगा। 2.5 किलोग्राम गेहूं, पांच किलो सौ ग्राम चावल प्रति छात्र के हिसाब से वितरित किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों के खाते में मध्याह्न भोजन बनाने में आने वाले अतिरिक्त खर्चे की राशि भेजी जाएगी। सभी विद्यालयों का विवरण इसके लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी