आयुषी और आस्था अगले राउंड में

देहरादून पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही यूपी स्टेट इंटरनेशनल वुमन चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों के बीच दूसरे व तीसरे दौर में कड़े मुकाबले देखने को मिले। दूसरे दौर में आगरा की संस्कृति गोयल ने नोएडा की तशना को हराया। वहीं रेणुकूट की आराधना तिवारी ने कानपुर की साक्षी वर्मा को बलिया की रिया मिश्रा ने भगवानपुर की नियती को तीसरे दौर में गाजियाबाद की आयुषी गुप्ता ने अनन्या जैन को नेणु कूट की आराधना तिवारी ने बनारस की संभवी श्रीवास्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 08:17 PM (IST)
आयुषी और आस्था अगले राउंड में
आयुषी और आस्था अगले राउंड में

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : देहरादून पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही यूपी स्टेट इंटरनेशनल वुमन चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों के बीच दूसरे व तीसरे दौर में कड़े मुकाबले देखने को मिले। दूसरे दौर में आगरा की संस्कृति गोयल ने नोएडा की तशना को हराया। वहीं, रेणुकूट की आराधना तिवारी ने कानपुर की साक्षी वर्मा को, बलिया की रिया मिश्रा ने भगवानपुर की नियती को, तीसरे दौर में गाजियाबाद की आयुषी गुप्ता ने अनन्या जैन को, नेणु कूट की आराधना तिवारी ने बनारस की संभवी श्रीवास्वत को, बलिया की रिया मिश्रा ने गाजियाबाद की माही को, गाजियाबाद की आस्था रस्तोगी ने रिया तिवारी को कड़े मुकाबलों में शिकस्त दी। यूपी स्टेट चेस स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र चौहान, प्रिया ढल, हिमांशु, संदीप चौहान, सुरेंद्र चौहान, चारुल भटनागर, वैष्णवी, विवेक त्यागी, जयप्रकाश, मनीष सहित अन्य उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी