मुठभेड़ में पकड़ा 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी एव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 07:42 PM (IST)
मुठभेड़ में पकड़ा 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर
मुठभेड़ में पकड़ा 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नगर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी एवं नोएडा के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो सिपाही भी घायल हुए हैं। बदमाश को जीटीबी रेफर किया गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए बदमाश पर चोरी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। डकैती के मामले में नोएडा पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मनोज गुर्जर उर्फ ¨मटू है, जो नोएडा के ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र का निवासी है। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा ही दो जनवरी को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी नितिन उर्फ केके पकड़ा था। इस दौरान ¨मटू फरार हो गया था। हिस्ट्रीशीट पर ¨मटू का नाम दर्ज

सीओ सिटी फ‌र्स्ट धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि सोमवार तड़के तीन बजे सूचना के आधार पर नवयुग मार्केट में चे¨कग लगाई गई थी। इसी दौरान एसबीआइ बैंक के पास पुलिस को इंडिगो कार दिखी। पुलिस को देख कार सवार भागने लगा। पीछा करने पर कार एक तेज मोड़ पर सामने की दीवार से टकरा गई। आरोप है कि कार चला रहे ¨मटू ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। उसने तीन गोली चलाईं, जो हेड कांस्टेबल राजेंद्र के और सिपाही अशोक की गर्दन को छूकर निकल गईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ¨मटू के पैर में गोली मार दी। ¨मटू ईकोटेक-3 थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से कार के अलावा पिस्टल, तीन खोखा और दो कारतूस बरामद किए हैं। तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश

नगर कोतवाल जयकरण ¨सह नेबताया कि ¨मटू बीते 18 साल से दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इस दौरान वह चोरी, लूट, हत्या व डकैती की कई वारदात कर चुका है। उस पर तीनों राज्यों में करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित पर साल 2008 में ¨लक रोड थाना और साल 2014 में साहिबाबाद थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते साल ईकोटेक थर्ड थानाक्षेत्र में साथियों के साथ डकैती की वारदात की थी। मार्च-2018 में लोनी से उसने कार लूटी थी, जिसके तुरंत बाद नोएडा पुलिस से उसकी मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आरोपित फरार हो गया था। कोतवाल के मुताबिक आरोपित की कार से पुलिस को टैक्सी नंबर की दो फर्जी प्लेट भी मिली हैं। जांच में पता चला है कि आरोपित ने फर्जी नंबर प्लेट के अनुसार ही कार के अलग-अलग दस्तावेज तैयार करा रखे थे। पुलिस चे¨कग होने पर आरोपित इन्हें दिखाकर बच जाता था।

chat bot
आपका साथी