छापेमारी के बाद बंद रहे बूचड़ खाने

जागरण संवाददाता लोनी: नगर में मंगलवार को प्रशासन द्वारा अवैध बूचड़खानों पर हुई कार्रवाई के विरोध में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 10:34 PM (IST)
छापेमारी के बाद बंद रहे बूचड़ खाने
छापेमारी के बाद बंद रहे बूचड़ खाने

जागरण संवाददाता लोनी: नगर में मंगलवार को प्रशासन द्वारा अवैध बूचड़खानों पर हुई कार्रवाई के विरोध में बुधवार को नगर के जमालपुरा, निठौरा रोड, उपरकोट मोहल्ला, राजिश अली गेट, गौरी पट्टी की मांस की सभी दुकानें बंद रहीं।

मंगलवार को उपजिलाधिकारी प्रेम रंजन ¨सह ने छापा मारकर दस बूचड़ खानों को बंद कराकर सील लगा दिया था। दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए थे।

वर्जन

नगर में यदि कही अवैध रूप से बूचड़ खाने व मीट की अवैध दुकानें खुली मिलती हैं तो दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर के सभी कॉलोनियों में पुलिस छापेमारी कर रही है।

प्रेम रंजन ¨सह उपजिलाधिकारी, लोनी

chat bot
आपका साथी