किताब की दुकान पर बिक्री कर के अधिकारियों का छापा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : होली एंजल स्कूल, राजेंद्र नगर के अभिभावकों की शिकायत पर बिक्री कर विभाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 09:41 PM (IST)
किताब की दुकान पर बिक्री कर के अधिकारियों का छापा
किताब की दुकान पर बिक्री कर के अधिकारियों का छापा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : होली एंजल स्कूल, राजेंद्र नगर के अभिभावकों की शिकायत पर बिक्री कर विभाग की टीम ने बुधवार शाम एक दुकान पर छापेमारी की। टीम ने दुकानदार के दस्तावेज जांच और अन्य जानकारी हासिल की। इस दौरान शिकायत करने वाले अभिभावक भी मौजूद रहे।

संयुक्त आयुक्त बिक्री कर हरिनाथ ¨सह ने बताया कि अभिभावकों ने शिकायत की थी कि राजेंद्र नगर सेक्टर-तीन के प्लाट संख्या 9/98 के बेस में कॉपी-किताब की दुकान करने वाला दुकानदार स्कूल के अभिकर्ता के रूप में काम कर रहा है। स्कूल प्रबंधन के इशारे पर महंगे दामों पर किताब - कॉपी बेच रहा है। कॉपियों पर स्कूल का नाम छपा हुआ है। उन पर दो गुना-तीन गुना दाम छपा है। छपे दाम पर दुकानदार किताब-कॉपियों को बेच रहा है। अभिभावक की शिकायत पर बुधवार शाम उप आयुक्त प्रमोद के नेतृत्व में टीम ने दुकान पर छापेमारी की। दुकानदार के दस्तावेज खंगाले गए हैं। प्रमोद कुमार जांच की रिपोर्ट सौंपेगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, छापेमारी के दौरान मौजूद शिकायतकर्ता अधिवक्ता नीरज सक्सेना, टीआर पांडेय, प्रभात अग्रवाल आदि ने बताया कि स्कूल परिसर में नियमों के खिलाफ व्यवसायिक गतिविधियां चल रही हैं। इस संबंध में उन्होंने 17 मार्च को सेल टैक्स विभाग और शिक्षा विभाग में शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी